एक संसदीय समिति के सदस्यों ने गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डा परिचालक ‘डायल’ के अधिकारियों से हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के बारे में जानकारी ली और उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि इस महीने के अंत तक मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता विजयसाई रेड्डी की अध्यक्षता वाले परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के प्रतिनिधियों ने हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ सहित विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइजीआइए) पर हाल के सप्ताहों में लंबी कतारों और प्रतीक्षा घंटों के बारे में यात्रियों की शिकायतें बढ़ी हैं। सूत्रों ने बताया कि समिति ने अधिकारियों से भीड़भाड़ और इस मुद्दे के समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली। बैठक में ‘डायल’ के उप प्रबंध निदेशक के. नारायणराव और अन्य ने भाग लिया।

राव ने समिति के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, हम (भीड़भाड़ से निपटने के लिए) सरकार के साथ काम कर रहे हैं। हम हवाई अड्डा पर स्क्रीनिंग मशीनों की संख्या बढ़ा रहे हैं। इस महीने के अंत तक सब कुछ सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि निजी सुरक्षा गार्ड और सीआइएसएफ कर्मियों के बीच कोई टकराव नहीं है।