एयरलाइनों को आए दिन बम की धमकी मिलती रहती है। इस वजह से बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने झूठी खबर फैलाने वालों पर अंकुश करने की तैयारी चल रही है। आगामी 9 दिसंबर के बाद किसी भी एयरलाइन्स में बम की झूठी जानकारी देने वाले पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
1 हजार से ज्यादा बार मिली धमकी
साल 2024 की बात करें तो केवल एक साल में ही 1 हजार से ज्यादा बार झूठी धमकियां देने की खबरें आई थी। इन धमकियों की वजह से एयरलाइनों को आर्थिक नुकसान हुआ। इसके साथ-साथ यात्रियों को भी बहुत असुविधा का सामना करना पड़ा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जुर्माना लगाने की तैयारी की है।
1 करोड़ तक का जुर्माना
झूठी धमकियां देने के दोषी पाए जाने पर कई गंभीर आपराधिक आरोपों के साथ-साथ 1 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं ऐसे कामों में शामिल संगठनों पर भी सजा का प्रावधान किया गया है। छोटे संगठनों के लिए 50 लाख, मध्य संगठनों के लिए 75 लाख जबकि बड़े संगठनों के लिए 1 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है।
क्या विमान में बम की झूठी जानकारी देने वाला शख्स आईबी का अधिकारी था? पुलिस ने किया है गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो को ये अधिकार दे दिया गया है कि वो सुरक्षा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए किसी भी यात्री को प्लेन में एंट्री से रोक सकता है। इसके साथ ही कोई यात्री गलत सूचना देकर विमान में बैठे लोगों को खतरे में डालता है और लोगों के बीच घबराहट पैदा करता है या फिर पायलट को डिस्टर्ब करता है। ऐसे में उस पर कार्रवाई की जा सकती है।
लगातार बढ़ रहे आंकड़े
सरकार द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल 994 घटनाएं दर्ज की गईं। जबकि अगस्त 2022 से अब तक कुल 1143 धमकियां मिलने का मामला दर्ज किया गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें वृद्धि की जानकारी मिल रही है। इसके बढ़ने का कारण सोशल मीडिया द्वारा दी जाने वाली धमकियां है जिसको बाद में पोस्ट को हटा दिया जाता है। पढ़ें चीन ने फिर बढ़ाई भारत की चिंता