Air India Plane News: तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते, प्लेन में सवाल 140 लोगों की जान जोखिम में आ गई थी। ऐसे में प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पा रहा था, लेकिन ऐसे वक्त में पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई और सेफ लैंडिंग करा कर सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की जान बचा ली।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम खराबी आ गई थी। इसके चलते ही प्लेन उतर ही नहीं पा रहा था। ऐसे में सिक्योरिटी के चलते त्रिची एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखा गया था और 20 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को एयरपोर्ट तैनात किया गया था, जिससे संभावित हादसे को कंट्रोल किया जा सके।
Air India की फ्लाइट के खाने में मिला कॉकरोच, महिला यात्री ने की सरकार और DGCA से कार्रवाई की मांग
प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई थी खराबी
त्रिची एयरपोर्ट के मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB613 में 140 यात्री सवार थे और फ्लेन शारजाह के लिए शाम 5:40 बजे उड़ा था लेकिन विमान जैसे ही रनवे से हवा में पहुंचा तो उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी।
स्टैंडबाय पर रखे गई फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस
एयरपोर्ट मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही थी। ईंधन कम करने के लिए विमान के हवा में ही उड़ाया गया। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा। काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते 140 यात्रियों की जान अटकी रही। इस एमरजेंसी सिचुएशन को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं और सभी को स्टैंडबाय पर रखा गया।
केजरीवाल के ही ‘शीश महल’ में रहेंगी CM आतिशी, PWD ने मुख्यमंत्री के नाम अलॉट किया बंगला
Air India ने जारी किया है बयान
हालांकि Air India के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि हमें तिरुचिरापल्ली-शारजाह मार्ग पर संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से संबंधित मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऑपरेटिंग क्रू द्वारा कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया था। तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद, विमान ने सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग करने से पहले रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए ईंधन और वजन कम करने के लिए, पर्याप्त सावधानी के तौर पर निर्दिष्ट क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाया। खराबी के कारण की उचित जांच की जाएगी। इस बीच, हमारे मेहमानों की आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।
राज्यपाल ने दिया धन्यवाद
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने विमान की सेफ लैंडिंग को लेकर कहा कि लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के बाद तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रही फ्लाइट IX613 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन और को-पायलट को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मुश्किल और तनावपूर्ण क्षण के दौरान कॉकपिट और केबिन क्रू का साहस और शांत पेशेवर रवैया वास्तव में चमक उठा।
यात्रियों ने ली राहत की सांस
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, काफी देर तक त्रिची एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाने के बाद रात 8:20 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान लैंड हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक विमान की स्थिति पर डीजीसीए लगातार नजर रख रहा था। इसके साथ ही हवाई अड्डे को अलर्ट मोड में रखा गया था। विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।