इजरायल समेत मिडिल-ईस्ट के देशों में तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक के लिए तेल अवीव जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ईरान की राजधानी तेहरान में हाल ही में हमास के एक बड़े नेता की हत्या के बाद मध्य-पूर्व के देशों में तनाव के हालात बन गये हैं। ईरान का आरोप है कि इस हत्या में इजरायल का हाथ है। उसने इसका बदला लेने का ऐलान किया है। इसकी वजह से ईरान से लेकर इजरायल तक और मध्य-पूर्व के अन्य देशों में जंग की स्थिति बन गई है।  

हमास चीफ की ईरान में हत्या के बाद बढ़ी जंग की आशंका

हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के सुप्रीम लीडर से मिलने और ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान आए हुए थे। वहां वह जिस इमारत में ठहरे हुए थे, उस पर हवाई हमला करके उसे उड़ा दिया गया। घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया था। इस घटना का मिडिल-ईस्ट के देशों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई। कई देशों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई छेड़ने की चेतावनी दी है। ईरान ने घटना के पीछे इजरायल का हाथ बताते हुए बदला लेने की धमकी दी है।

इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के और गहराने की आशंका बढ़ गई है। अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है तो भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर में इसका असर पड़ेगा। इन सबको देखते हुए फिलहाल एयर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानों को 8 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है।

इससे पहले लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा न करने तथा इजरायल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर ‘‘सख्त परामर्श’’ जारी किया था।

पिछले वर्ष आठ अक्टूबर से इजरायल-लेबनान सीमा पर इजरायली सैनिकों और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष हो रहा है। इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शुकूर को निशाना बनाया। बाद में, इजरायल ने पुष्टि की कि उसने शुकूर को मार गिराया है। इजरायल का दावा है कि उसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र में सप्ताहांत रॉकेट से किए गए हमले में शुकूर का हाथ था, जिसमें 12 युवक मारे गए थे।