गुजरात के अहमदाबाद में भयानक विमान हादसा हुआ है। एअर इंडिया की फ्लाइट ब्रिटेन जा रही थी और टेकऑफ करने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई। इस विमान में 242 नागरिक सवार थे। इस बीच हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं। एअर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1800-5691-444 एअर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर है जिस पर लोग अपने परिचितों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अहमदाबाद एअरपोर्ट ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अहमदाबाद एअरपोर्ट ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अहमदाबाद एअरपोर्ट ने X पर एक पोस्ट में बताया, “एयर इंडिया की फ्लाइट AI 172 से जुड़ी घटना के मद्देनजर यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। कृपया +91 99741 11327 पर कॉल करें।”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का हेल्पलाइन नंबर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर एक हेल्पलाइन शुरू की है। किसी भी सहायता/जानकारी के लिए कृपया +91 9974111327 पर संपर्क करें।

Ahmedabad Plane Crash LIVE

अहमदाबाद सिटी पुलिस ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

अहमदाबाद सिटी पुलिस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में पुलिस आपातकालीन सेवाओं और जानकारी के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है। ये नंबर 07925620359 है।

क्या होता है MAYDAY कॉल? Air India हादसे से पहले ही पायलट ने दिया था सिग्नल

ब्रिटेन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बताया जा रहा है कि विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। वहीं ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि यदि किसी को मदद की जरूरत हो वे 020-7008-5000 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

एयर इंडिया के अनुसार विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एअरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही इसने करीबी ATC को MAYDAY कॉल दी थी। हालांकि इसके बाद फ्लाइट की ओर से एटीसी को कोई सिग्नल नहीं गया और कुछ सेकेंड बाद ही विमान एअरपोर्ट परिसर के बाहर गिर गया।