एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। एअर इंडिया ने जानकारी दी है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। फ्लाइट में सवार डॉ. कोनी व्यास का परिवार लंदन में एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करने जा रहा था।
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली पैथोलॉजिस्ट कोनी ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था ताकि वह अपने पति प्रतीक जोशी और बच्चों के साथ नई जिंदगी शुरू कर सके। प्रतीक लंदन में डॉक्टर थे और उनके तीन बच्चे- 5 साल के जुड़वां लड़के प्रद्युत और नकुल और आठ साल की बेटी मिराया थे। विमान के उड़ान भरने से पहले, परिवार ने एक सेल्फी ली जिसमें एक तरफ मुस्कुराते हुए माता-पिता और दूसरी तरफ बच्चे थे। कुछ ही मिनटों बाद, यह त्रासदी घटित हुई।
Ahmedabad Plane Crash: लंदन बसने जा रही थी डॉक्टर फैमिली
बांसवाड़ा में परिवार के सदस्यों के अनुसार, पैसिफिक अस्पताल में अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद, कोनी एक महीने से यात्रा के लिए उत्साहपूर्वक तैयारी कर रही थीं। रिश्तेदारों के अनुसार, प्रतीक जोशी एक रेडियोलॉजिस्ट थे जो पिछले चार सालों से लंदन में काम कर रे थे। उनके पिता भी एक रेडियोलॉजिस्ट थे जो शहर में एक प्रसिद्ध सोनोग्राफी केंद्र चलाते थे जबकि उनकी बहन एक इंजीनियर है।
पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश LIVE अपडेट्स
Air India Plane Crash: तीन दिन पहले ही फैमिली को लेने लंदन से लौटे थे डॉक्टर
डॉ कोनी अपने बच्चों के साथ उदयपुर में रहती थीं जहां वे पढ़ाई कर रहे थे। उनके चचेरे भाई नयन जोशी ने बताया,”वह बांसवाड़ा में रह रही थीं क्योंकि बच्चों के वीज़ा की प्रक्रिया अभी चल रही थी।” रिश्तेदारों के अनुसार, कपल की शादी करीब एक दशक पहले हुई थी और प्रतीक जोशी तीन दिन पहले ही लंदन से लौटे थे ताकि वह अपने परिवार को अपने साथ ले जा सकें। नयन जोशी ने बताया कि वे बुधवार को लंदन जाने के लिए अहमदाबाद से रवाना हुए थे । कोनी के परिवार के कई सदस्य यात्रा से पहले उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर उनके साथ थे; अब वे शवों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं। रिश्तेदारों ने बताया कि कोनी के परिवार में दो बहनें और एक भाई है।
एअर इंडिया प्लेन क्रैश में 265 ने गंवाई जान
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान में राजस्थान के 11 लोग सवार थे। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक हुई इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्रियों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) बृहस्पतिवार अपराह्न सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शव इतने जल चुके हैं कि उनकी शिनाख्त करना जटिल है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया था कि मरने वालों में एमबीबीएस के चार छात्र और एक चिकित्सक की पत्नी भी शामिल है। जानें एअर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स के बारे में सबकुछ