एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने कथित तौर पर विमान के इंजीनियर को पीटने के बाद खुद को कॉकपिट में बंद कर लिया। चेन्नै-पैरिस की एआई-143 फ्लाइट में यह घटना शनिवार सुबह हुई।

बताया जा रहा है कि कॉकपिट में ही विमान के देर से उड़ान भरने की वजह से पायलट माणिकलाल और इंजीनियर कन्नन की कहासुनी हो गई। इसके बाद पायलट ने इंजीनियर की पिटाई कर डाली।

जानकारी के मुताबिक, लड़ाई में कन्नन को काफी चोट आई और उसकी नाक से खून भी निकल आया, जिसकी वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया।

विमान में 142 यात्री सवार थे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पर अड़े इंजीनियर की वजह से दो घंटे देर से उड़ान भर सका।

दूसरी तरफ, पायलट माणिकलाल को भी कॉकपिट खुलवाकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले की जांच बैठाएंगे, दोनों पक्षों के अलावा क्रू और यात्रियों से बात करेंगे और फिर उचित कार्रवाई करेंगे।