एयर इंडिया के एक पायलट पर आरोप है कि उसने एक महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाया और क्रू से उसे वहीं पर खाना-ड्रिंक भी सर्व करवाया। इस मामले में आरोपी पायलट के खिलाफ DGCA ने जांच शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि पायलट ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया है।
पायलट ने दोस्त को दी कॉकपिट में बैठने की परमिशन
ये घटना 27 फरवरी 2023 को हुई थी, जब फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने शिकायत की कि पायलट ने कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को एंट्री दी और उसे वहीं खाना-ड्रिंक सब सर्व करवाया। विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन ने मामले की जांच के आदेश दिए और विमानन कंपनी ने पायलट को जांच तक उड़ान भरने से हटाया है।
कॉकपिट में ही स्नैक्स और शराब का इंतजाम करने को कहा
क्रू मेंबर की शिकायत के अनुसार, पायलट ने केबिन क्रू से पूछा था कि क्या बिजनेस क्लास में खाली सीटें हैं? क्योंकि उसकी दोस्त इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही थी। पायलट चाहता था कि उसे अपग्रेड किया जाए। क्रू मेंबर ने उन्हें सूचित किया कि कोई सीट खाली नहीं है तब पायलट ने कॉकपिट में ही बिस्तर लगवा दिया। इसके अलावा उन्होंने वहां स्नैक्स और शराब का भी इंतजाम करने को कहा।
एयर इंडिया ने जांच के लिए गठित की समिति
एयर इंडिया (Air India) के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा और देखभाल से संबंधित पहलुओं में कमी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस घटना के संबंध में जरूरी कार्रवाई करेगी। डीजीसीए के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि नियामक मामले की जांच कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि जांच दल तकनीकी और सुरक्षा के नजरिए से प्रासंगिक तथ्यों की जांच करेगा। इस मामले पर एयर इंडिया एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया ने जांच के लिए एक समिति भी गठित की है।