दिल्ली जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान ने रविवार शाम तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस फ्लाइट में सवार लोगों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे। सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे AI504 रनवे पर फिसल गई।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि से दिल्ली जाने वाला एअर इंडिया का विमान पर उड़ान नहीं भर सका। इस उड़ान में सवार लोगों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उड़ान के समय में बदलाव किया गया है और इसके देर रात कोच्चि से दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना है।
उड़ान का समय सोमवार सुबह 1 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया और कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (CIAL) को सूचित किया गया कि एअर इंडिया यात्रा के लिए विमान बदल रहा है। कोच्चि से दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने पोस्ट किया था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे AI504 रनवे पर फिसल गई।
पढ़ें- रनवे से टकराया इंडिगो फ्लाइट का पिछला हिस्सा
एअर इंडिया ने बताया- इन वजहों से रद्द की गई फ्लाइट
इसके अलावा, AI138 पर सवार ऑपरेटिंग क्रू की अनिवार्य उड़ान ड्यूटी समय सीमा पूरी हो जाने के कारण भी उड़ान रद्द कर दी गई। इसे असुरक्षित माना गया, इसलिए क्रू के लिए उड़ान जारी रखना अनुचित था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “16 अगस्त को मिलान से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI138 को पुशबैक के दौरान पहचाने गए मेंटेनेंस कार्य और उसके बाद चालक दल के अनिवार्य उड़ान ड्यूटी समय सीमा मानदंडों के अंतर्गत आने के कारण रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया इस अप्रत्याशित कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। प्रवक्ता ने आगे कहा, “मिलान में हमारी ग्राउंड टीम ने सभी प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की, होटल में ठहरने की व्यवस्था की और कैंसिलेशन पर पूरा पैसा वापस किया या यात्रियों द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार फ्री रीशेड्यूलिंग की पेशकश की।”
इससे पहले, एअर इंडिया की दो उड़ानें – सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली AI349 और भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली AI500 – तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थीं। पढ़ें- 20 मिनट में एक घंटे का सफर, एयरपोर्ट भी पहुंचेंगे जल्दी