कोझिकोड में कारीपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है जिसे विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा आगे की जांच के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा। डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (सीवीआर) मिलकर विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बनाते हैं।
इस हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 18 हो गई। डीएफडीआर विमान की हवाई गति, ऊंचाई और ईंधन आदि से संबंधित आंकड़ों को रिकॉर्ड करता है। अच्छी गुणवत्ता का डीएफडीआर 25 घंटे तक का उड़ान डेटा दर्ज कर सकता है। सीवीआर विमान के कॉकपिट में होने वाली सभी बातचीत की रिकॉर्डिंग रखता है। विमान हादसे के बाद मिले ब्लैक बॉक्स से जांचकर्ताओं को उड़ान का विस्तृत डेटा और वॉइस रिकॉर्डिंग मिलती है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।
उधर, कोझिकोड में हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में से एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में से कम से कम दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद सीआईएसएफ ने एहतियात के तौर पर शुरुआती बचाव कार्य में शामिल राहतकर्मियों को क्वारंटीन होने के लिए कहा है।
कोझिकोड विमान हादसे में गंभीर लापरवाही निकलकर सामने आ रही है। दरअसल डीजीसीए ने बीते साल ही कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को खतरनाक करार दिया था और चेताया था कि रनवे पर पानी भरने और किनारे पर रबर जमा होने से यहां हादसे का खतरा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह का कहना है कि विमान को जिस रनवे पर उतरना था, वह उस पर नहीं उतर सका था, जिसके बाद दूसरे रनवे पर लैंडिंग की कोशिश की गई, जहां यह दुर्घटना हुई। स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। सिंह ने बताया कि डीजीसीए ने रनवे को लेकर 2015 में कुछ आपत्तियां जाहिर की थीं। जिन्हें दूर कर लिया गया था और 2019 में इसे क्लीयरेंस दे दिया गया था। एयर इंडिया के जंबो जेट भी यहां लैंड हो चुके हैं।
बता दें कि दुबई से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड स्थित हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल विमान रनवे पर फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में बंट गया। विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में 191 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल डीजीसीए ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
Highlights
भाकपा सांसद विनय विस्वम ने शनिवार को कहा कि कोझिकोड हवाई अड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान हादसे की जांच में वेतन कटौती से रखरखाव और नीतियों में किए गए कुछ बदलाव के मुद्दे को भी ध्यान में रखना चाहिए । एलायंस एअर एम्प्लॉइ यूनियन के भी अध्यक्ष विस्वम ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच चल रही है और किन परिस्थितियों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसका पता लगाया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट है कि प्रतिकूल समय में एअर इंडिया के कर्मचारियों और चालक दल ने अदभुत साहस का परिचय दिया। पिछले दो साल से विमान कंपनी का निजीकरण करने के सरकार के प्रयासों के कारण एअर इडिया का समूचा संगठन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर अनिश्चितता और वेतन कटौती पर सरकार के फैसले तथा अवैतनिक अवकाश की नीति के कारण सभी कर्मचारियों पर बड़ा ‘‘मानसिक दबाव’’ पड़ा है। केरल से भाकपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘यह संभव है कि हवाई जहाजों का रखरखाव और सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाए और जरूरी है कि जांच में इन पहलुओं पर भी गौर किया जाए।’’
विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने इस बात का एलान किया। उन्होंने कहा कि इस विमान में सवार यात्रियों में जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को दस लाख का मुआवजा सरकार देगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान 2010 में मेंगलुरू हवाई अड्डे पर रनवे से फिसलकर खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई जिससे 158 लोगों की जान चली गई थी। कोझिकोड की शुक्रवार की एयरलाइन के एक विमान की दुर्घटना दस वर्ष पुराने उस हादसे की याद दिलाती है। दोनों ही मामलों में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान टेबल-टॉप रनवे से फिसल गया था। साथ ही, दोनों विमान दुबई से आए थे। 22 मई 2010 को हुई मेंगलुरू दुर्घटना पर ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ ने कहा था कि सीधा कारण कैप्टन द्वारा विमान के ‘अनस्टैबिलाइज्ड एप्रोच’ रोकने में विफल रहना था। 31 अक्टूबर 2010 की रिपोर्ट में बताया गया, ‘‘टेबलटॉप रनवे के आसपास की भौगोलिक जटिलताओं के बावजूद बचाव और अग्निशमन अभियान पूरी तत्परता से चलाया गया था।’’ रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737- 800 विमान रनवे से फिसल गया था। वह स्ट्रीप और रेसा (रनवे एंड सेफ्टी एरिया) से भी बाहर चला गया था। टकराने और दुर्घटना के बाद आग लगने से 152 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई। इसमें आठ लोग जीवित बच गए।’’
केरल में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के मृत पायलटों के परिवारों को कोझिकोड ले जाया गया है। एयरलाइन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन ने कहा कि केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। एक बयान में कहा गया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट-इन-कमांड कैप्टन दीपक वसंत साठे के परिवार को मुंबई से कोझिकोड ले जाया गया। एयरलाइन ने बताया कि उनके परिजन को उस अस्पताल में ले जाया गया, जहां साठे का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। एयरलाइन ने बताया कि मृत सह-पायलट कैप्टन अखिलेश कुमार के परिवार को पहले ही उसके अधिकारियों और एक विशेष सहायता दल 'एंजल्स ऑफ एअर इंडिया' ने दिल्ली से कोझिकोड पहुंचा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि पायलट-इन-कमांड साठे बोइंग 737-800 विमान के एक अनुभवी पायलट थे और इससे पहले एयरबस ए310 विमान भी उड़ा चुके थे।
एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने विमान हादसे का आखों देखा हाल बताया है। सीआईएसएफ के एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे और वह इमरजेंसी गेट पर थे। तभी उन्होंने देखा कि एयर इंडिया का विमान असंतुलित होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद सीआईएसएफ और कई अन्य वॉलंटियर्स ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को वहां से निकाला।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह का कहना है कि विमान को जिस रनवे पर उतरना था, वह उस पर नहीं उतर सका था, जिसके बाद दूसरे रनवे पर लैंडिंग की कोशिश की गई, जहां यह दुर्घटना हुई। स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। सिंह ने बताया कि डीजीसीए ने रनवे को लेकर 2015 में कुछ आपत्तियां जाहिर की थीं। जिन्हें दूर कर लिया गया था और 2019 में इसे क्लीयरेंस दे दिया गया था। एयर इंडिया के जंबो जेट भी यहां लैंड हो चुके हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वंदे भारत मिशन की फ्लाइट्स में कोई समस्या नहीं है और यह मिशन पहले की तरह जारी रहेगा। बता दें कि केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी वंदे भारत मिशन का हिस्सा था, जो कि यात्रियों को लेकर दुबई से केरल पहुंचा था लेकिन लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई।
विमान हादसे के चश्मदीद ने बतायी पूरी घटना
टेबलटॉप एयरपोर्ट पर बड़े आकार के प्लेन की सफल लैंडिंग काफी चुनौतीपूर्ण होती है। पायलट के लिए सबसे बड़ी चुनौती रनवे पर तय टचिंग पॉइंट पर ही विमान को पहले टच करने की होती है क्योंकि यदि टचिंग पॉइंट पर विमान रनवे को टच नहीं करता है तो फिर उसे एयर स्ट्रिप के आखिरी सिरे तक रोक पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में ही विमान के फिसलकर गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है। देश के अन्य टेबल टॉप एयरपोर्ट में कोझिकोड के अलावा मंगलूर, गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लक्षद्वीप, लेह, लेंगपी (मिजोरम) समेत पहाड़ी क्षेत्र में स्थित तमाम एयरपोर्ट शामिल हैं।
केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले विमान के को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज कुछ दिनों बाद ही पिता बनने वाले थे लेकिन जहां खुशियां आनी थीं, अब उस घर में मातम छाया हुआ है। अखिलेश यूपी के मथुरा जिले के निवासी थे। अखिलेश की शादी 2 साल पहले ही हुई थी और फिलहाल उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और 10 दिन बाद ही मां बनने वाली हैं।
सिविल एविएशन मिनिस्टरी की सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य मोहन रंगनाथन ने 9 साल पहले ही चेतावनी दी थी कि कोझिकोड एयरपोर्ट लैंडिंग के लिए सुरक्षित नहीं है, खासकर बारिश के मौसम में यहां लैंडिंग और भी खतरनाक है। मोहन रंगनाथन ने कहा कि मंगलौर विमान हादसे के बाद मैंने यह चेतावनी दी थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। कोझिकोड में एयरपोर्ट ऊंचाई पर स्थित है, जहां गहरी खाई है। रनवे के अंत में बफर जोन भी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट रनवे पर 240 मीटर का बफर होना चाहिए लेकिन इस एयरपोर्ट पर सिर्फ 90 मीटर का बफर है। साथ ही रनवे के दोनों तरफ भी सिर्फ 75 मीटर की जगह है, जो कि कम से कम 100 मीटर की होनी चाहिए।
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के फिसलने से हुए हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। बता दें कि लैंडिंग के दौरान विमान के फिसलने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। साल 2018 में तुर्की एयरपोर्ट पर विमान फिसलकर समुद्र किनारे लटक गया था, जिसमें सवाल सभी 168 यात्रियों को बचा लिया गया था। साल 2013 में तजाकिस्तान में हुए ऐसे ही हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी। इसी साल लाओ एयरलाइंस का विमान लातविया की मेकांग नदी में गिर गया था, जिसमें 49 यात्रियों की मौत हो गई थी।
दुबई में भारत के नवनियुक्त महावाणिज्यदूत डॉ. अमन पुरी ने कहा, ‘‘कुछ भारतीय वीजा रद्द होने, कुछ वीजा की अवधि समाप्त होने, कुछ अपने परिजन से मिलने, कुछ नौकरी चले जाने और कुछ लोग चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उस विमान में सवार थे।’’ दुबई और शारजाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों के परिजनों को सूचना मुहैया कराने के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुरी ने कहा,‘‘ हम यात्रियों और चालक दल के कुशलक्षेम की प्रार्थना करते हैं और आगे जानकारी मिलने पर हम इसकी सूचना आपको देते रहेंगे। हमारे हेल्पलाइन नंबर +97156 5463903, +971543090572, +971543090571, +971543090575 हैं।
केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड जा रहे हैं।
उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि टेबलटॉप एयरपोर्ट पर हादसों की आशंका ज्यादा रहती है। बता दें कि टेबलटॉप एयरपोर्ट किसी पहाड़ी या पठारी जगह पर बने होते हैं, जहां हवाई पट्टी का आकार सीमित होता है और जहां पट्टी खत्म होती है उसके आगे खाई होती है। कोझिकोड का करीपुर एयरपोर्ट भी टेबलटॉप एयरपोर्ट ही है।
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास का कार्यालय कोझिकोड में हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान हादसे के संबंध में जानकारी मुहैया कराने और उन लोगों की मदद के लिए शनिवार को भी खुला रहेगा, जिन्हें केरल जाने के लिए सहायता की आवश्यकता है। दुबई से रवाना हुआ यह विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड में हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया था और गहरी घाटी में गिर गया था। इस दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी।
कोझिकोड विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट दीपक वसंत साठे एयर इंडिया से जुड़ने से पहले भारतीय वायुसेना में थे और वहां से विंग कमांडर के पद से रिटायर हुए थे। साठे ने 1981 में एयरफोर्स एकेडमी से स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ ग्रेजुएशन किया था और काफी अनुभवी पायलट थे।
एक चर्चित ग्लोबल फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के डाटा के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने रनवे पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी। फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान लैंडिंग से पहले कई बार ऊपर-नीचे हुआ था और जैसे ही विमान ने जमीन को टच किया वैसे ही वह फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट दीपक वसंत साठे एयरफोर्स के टेस्ट पायलट रह चुके थे। एयरफोर्स के टेस्ट पायलट कई सारे विमानों पर टेस्ट करते हैं। सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के निदेशक एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर ने बताया कि साठे एक अनुभवी पायलट थे।
दुबई और शारजाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों के परिजन को सूचना मुहैया कराने के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। यह विमान शुक्रवार की शाम केरल में कारीपुर हवाई अड्डे में हवाईपट्टी से फिसल गया और 50 फुट गहरी घाटी में गिर गया। इस दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। दुबई-कालिकट उड़ान में यात्री और चालक दल के 191 लोग सवार थे इनमें 10 बच्चे, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हवाई पट्टी 10 पर उतरने के बाद बोइंग 737 विमान हवाई पट्टी के अंत तक चला गया और गहरी घाटी में गिर गया तथा दो हिस्सों में टूट गया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार शाम कोझिकोड हवाई पट्टी से फिसल कर घाटी में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया। इलाके में चीख पुकार मच गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तेज आवाज सुन कर वह हवाईअड्डे की ओर भागे। उन्होंने कहा,‘‘छोटे बच्चे सीटों के नीचे फंसे हुए थे और यह बेहद दुखद था। बहुत से लोग घायल थे। उनमें से कई की हालत गंभीर थी।’’ उन्होंने कहा, “पैर टूटे हुए थे...मेरे हाथ और कमीज घायलों के खून से सनी हुई थी।” बचाव अभियान में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, “घायल पायलट को विमान से कॉकपिट तोड़कर निकाला गया।” उन्होंने का कि जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती लोगों ने यात्रियों को कारों से कोझीकोड और मलाप्पुरम जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाना शुरू कर दिया था।
दुबई से आ रहे विमान के एकाएक घाटी में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार शाम कोझिकोड हवाई पट्टी से फिसल कर घाटी में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। बारिश के बीच, स्थानीय नागरिक पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई। विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया। इलाके में चीख पुकार मच गई।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि केरल के कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। इस विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी। कई लोगों को करीब के अस्पतालों में ले जाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी गई है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर व्यथित हूं। मेरी प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ हैं। हम आगे के विवरण का पता लगा रहे हैं।’
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझीकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई। “लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है।” मंत्रालय ने कहा, विमान में 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य थे। मंत्रालय ने कहा, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक बचाव अभियान जारी है और यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। इस संबंध में हम जल्द ही और जानकारी साझा करेंगे।” बयान में कहा गया, “दुबई और शारजाह में सहायता केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं।” डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोझिकोड में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस हादसे में मारे गए लोगों के मित्रों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
पीएम मोदी ने केरल विमान हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं।

PM नरेंद्र मोदी ने केरल के CM पिनाराई विजयन से करिपुर विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर बात की। केरल CM ने PM को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है।
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने केरव विमान हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं।
केरल में हुए विमान हादसे के बाद राहत एंव बचाव कार्य जारी है। मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
कोझिकोड विमान हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को घटनास्थल पर रवाना हो गई है।
NDRF महानिदेशक, एस.एन. प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना की जा रही हैं, जहां दुबई-कोझीकोड फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्लेन में कुल 184 लोग सवार थे। इसमें 10 बच्चे और 6 क्रू सदस्य भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।