सोमवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेंगलुरु से वाराणसी जा रहे विमान में एक यात्री ने पायलट कक्ष (कॉकपिट) में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों ने उस व्यक्ति समेत नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। यात्रा ने दावा किया कि वह कॉकपिट को टायलेट समझकर खोल रहा था। एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान के सुरक्षा प्रोटोकाल में कोई चूक नहीं हुई।

कॉकपिट के पैनल कोड में यात्री ने डाला पासवर्ड

वाराणसी में विमान की लैंडिंग के बाद एक यात्री ने कॉकपिट के बगल में बने पैनल कोड में पासवर्ड डाला। इसके बाद पायलटों को अलर्ट गया कि कोई कॉकपिट में अंदर आना चाहता है। पायलट ने सीसीटीवी कैमरे में यात्री को देखा और उसके बाद रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि यात्री बार-बार पासवर्ड डाल रहा था।

जिस यात्री ने यह हरकत की थी, उसके साथ आठ और यात्री सफर कर रहे थे। बाद में सभी यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया और डीसीपी रैंक के ऑफिसर ने उनसे पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैसेंजर ने पुलिस को बताया है कि वह पहली बार हवाई जहाज में चढ़ा था और कॉकपिट को टॉयलेट समझ कर गेट खोलने की कोशिश कर रहा था। उसने बताया कि जब क्रू मेंबर ने उसे जानकारी दी कि वह कॉकपिट खोलने की कोशिश कर रहा है, तो वह अपनी जगह पर बैठ गया। सभी यात्रियों को सबसे पहले सीआईएसएफ के हवाले किया गया था और उसके बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, पूजा-अर्चना भी की

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने क्या कहा?

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई घटना की जानकारी मिली है, जहां एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया। हम पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रोटोकॉल लागू हैं और किसी भी तरह की कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है। आगे की जानकारी का इंतज़ार है।”