Air India Delhi to New York Flight: फ्लाइट में स्टाफ और यात्रियों के बीच टकराव की खबरें तो आए दिन आती रहती हैं लेकिन इस मामला खाने की खराब क्वॉलिटी से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते एक यात्री और उनके दो साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। एयर इंडिया से यात्रा के दौरान उनको परोसे गए खाने को आधा खत्म करने के बाद उन्हें खाने में कॉकरोच दिखा। इस खराब खाने के चलते यात्री और उनका बच्चा फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। यात्री ने नागरिक उड्डय मंत्री से लेकर केंद्र सरकार और DGCA से एक्शन की उम्मीद में शिकायती पोस्ट भी लिखा।
दरअसल, दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान AI 101 में सवार एक यात्री ने यात्रा के दौरान परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच मिलने के बाद गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। एयरलाइन ने इस मामले पर चिंता जताई है और जांच करने की बात कही है।
एक्स पर पोस्ट में की शिकायत
खाने में कॉकरोच के मिलने की खबर तब सामने आई जब यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में बताया गया कि उनके 2 वर्षीय बच्चे ने कॉकरोच मिलने से पहले ज़्यादातर दूषित भोजन खा लिया था। यात्री ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप दोनों को फ़ूड पॉइज़निंग हो गई।
क्या सच में भोला और शंकर थे आतंकियों के नाम? IC 814 वेब सीरीज से कितनी अलग है सच्चाई
यात्री ने भोजन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए एयर इंडिया , नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को टैग किया।
एयर इंडिया ने दिया कार्रवाई का भरोसा
यात्री के पोस्ट पर एयर इंडिया ने रिएक्शन दिया और गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे को आगे की जांच के लिए खानपान सेवा के साथ उठाया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमें एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की जानकारी है, जिसमें 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से जेएफके के लिए संचालित एआई 101 में उन्हें दिए गए भोजन में एक विदेशी वस्तु के बारे में बताया गया है।
एयरलाइन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि हम भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।