पिछले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड के मेहमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने वाली पूजा ठाकुर ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। पूजा इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर है और उन्होंने इंडियन एयर फ़ोर्स में परमानेंट कमीशन न दिए जाने के खिलाफ कोर्ट की शरण ली है। दरअसल, पूजा ठाकुर अगले कुछ महीनों में रिटायर हो रही हैं। लेकिन, वह परमानेंट कमीशन लेकर वायुसेना के साथ देश की सेवा करती रहना चाहती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा ने कोर्ट में दाखिल पिटीशन में परमानेंट कमीशन न दिए जाने के एयरफोर्स के इस रवैये को मनमाना और बेतुका बताया है।ठाकुर के वकील सुधांशु पांडे ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल ने उनकी याचिका को सुनवाई के लिए कबूल कर लिया है और इंडियन एयरफोर्स से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।
एयरफोर्स ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी और खुद डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने सेना में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने की बात कही है।

