बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी सामने आ रही है कि हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर उड़ा था और अचानक से पानी में जा गिरा। फिलहाल पायलट और सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान लेकर उड़ा था। यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में हुआ है। जब हेलिकॉप्टर नया गांव के वार्ड 13 में पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित हो गया और पानी में जा गिरा।

क्या जानकारी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट समेत राहत सामग्री बांटने वाली टीम में मौजूद जवान सुरक्षित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट समेत राहत सामग्री बांटने वाली टीम में मौजूद जवान सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए जवानों को रेसक्यू किया। फिलहाल SDRF और NDRF की टीमें मौके पर नहीं पहुंच सकी हैं।

नेपाल में आई बाढ़ का असर बिहार के 12 जिलों पर हुआ है। जहां बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। फिलहाल सरकार ऐसे लोगों को भरोसा दिला रही है कि उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

बिहार में बाढ़ से हालात बदतर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात बदतर हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, आपदा की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से दो जिलों सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला में पानी से घिरे गांवों में सूखे राशन के पैकेट गिराये जा रहे हैं। प्रभावित आबादी में से लगभग 2, 26,000 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ)/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ तथा स्थानीय नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाा गया है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य राहत की कार्रवाई की जा रही है।

बाढ़ से प्रभावित आबादी को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की कुल 16 टीम एवं एसडीआरएफ की कुल 14 टीम को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त वाराणसी एवं रांची से एनडीआरएफ की तीन-तीन टीम बुलाई गई है और उन्हें विभिन्न जिलों में राहत एवं बचाव कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।