देश की दो बड़ी एयरलाइन्स AirAsia और Vistara ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ जांच पूरी होने तक बैन लगाने से इंकार कर दिया है। दोनों एयरलाइन्स का यह कदम केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट के बाद आया है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री ने सभी एयरलाइन्स को कुणाल कामरा के खिलाफ बैन लगाने की ‘सलाह’ दी थी।
एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स ने स्वतंत्र जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके पूरा होने के बाद ही ये दोनों एयरलाइन्स कार्रवाई को लेकर फैसला करेंगी। गौरतलब है कि देश के एयरलाइन मार्केट में एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स का 11.4 प्रतिशत शेयर है।
बता दें कि 28 जनवरी को मुंबई-लखनऊ की इंडिगो फ्लाइट में कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामी साथ सफर कर रहे थे। इसी दौरान कुणाल ने अर्नब से कुछ तीखे सवाल पूछे थे, जिनका अर्नब द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।
इस घटना के बाद इंडिगो ने कुणाल कामरा पर 6 माह के लिए बैन लगा दिया था। इसके बाद केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इस मामले में सभी एयरलाइन्स को कार्रवाई करने की ‘सलाह’ दी थी।
केन्द्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद गोएयर, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी कुणाल कामरा पर 6 माह के लिए बैन लगा दिया था। हालांकि अब एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स ने ऐसा करने से फिलहाल इंकार किया है। एयरलाइन्स का कहना है कि जांच के बाद ही वह इस मामले में कोई फैसला करेंगे।
एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहचान जाहिर ना करने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “हम ट्वीट को आधिकारिक निर्देश नहीं मान सकते। हम DGCA के नियमों के तहत चलेंगे, जिसके तहत पहले घटना की आंतरिक जांच की जाएगी। यदि हम सरकार के कहे अनुसार भी चलते हैं तो इसके लिए भी वक्त चाहिए और यह कुछ घंटों में नहीं हो सकता है।”
उल्लेखनीय है कि जिस फ्लाइट में कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामी का सामना हुआ था, उस फ्लाइट के पायलट इन कमांड ने कंपनी को एक ईमेल लिखकर कहा था कि एयरलाइन ने उनसे चर्चा किए बिना यह कार्रवाई की है। इंडिगो एयरलाइन फिलहाल मामले की आंतरिक जांच कर रही है।
नियमों के अनुसार, आंतरिक जांच पायलट इन कमांड की रिपोर्ट के बाद ही शुरू होती है। इंडिगो एयरलाइन की आंतरिक जांच की अध्यक्षता आरएस बासवाना कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने जांच को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।