ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उपराष्ट्रपति के चुनाव में किसका समर्थन करेंगे, यह साफ हो गया है। ओवैसी ने विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
ओवैसी ने शनिवार रात को X पर एक पोस्ट में कहा, “@TelanganaCMO ने आज मुझसे बात की और उपराष्ट्रपति चुनाव में रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया। एआईएमआईएम एक हैदराबादी और सम्मानित न्यायविद रेड्डी को अपना समर्थन देगी। मैंने भी जस्टिस रेड्डी से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।”
हैदराबाद के सांसद ओवैसी लोकसभा में एआईएमआईएम के इकलौते सांसद हैं।
सीपी राधाकृष्णन हैं एनडीए के उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने की वजह से उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था।
संख्याबल स्पष्ट रूप से NDA के पक्ष में है लेकिन INDIA गठबंधन भी इस चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। रेड्डी ने पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की है।
2022 में विपक्ष को मिली थी बड़ी हार
2022 के उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी गठबंधन को करारी हार मिली थी। तब कुल 725 वोट पड़े थे। इनमें से जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182। 15 वोट अवैध पाए गए थे। इस तरह धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से पराजित किया था।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करते हैं।
BJP ने राज्यसभा में फिर लगाया शतक, उपराष्ट्रपति के चुनाव में मिलेगा बड़ा फायदा?