महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिहं ठाकुर के विवादित बयान की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयान बीजेपी सांसदों की तरफ से आते रहे हैं क्या यही उनका राष्ट्रवाद और गांधी से उनकी मोहब्बत है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा ‘यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कहा है उनके बयानों से लगता है कि वो महात्मा गांधी की दुश्मन और उनके हत्यारे की समर्थक है। बीजेपी सांसद ने देश के पहले आतंकवादी का महिमामंडन किया है। बीजेपी देश को ज्ञान देती फिरती है लेकिन उनकी खुद की सांसद दूसरी बार बयान देती हैं। क्या यही उनकी मोहब्बत है क्या यह उनकी गांधी जी से मोहब्बत है। अगर नफरत है तो वह भी बताए।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा ‘पिछली बार संसद में बीजेपी के ही एक और सांसद ने गोडसे के बारे में बयान दिया था। इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे गोडसे का महिमामंडन हो रहा है। बीजेपी ने प्रज्ञा पर जो कार्रवाई की है वह काफी नहीं है।’
गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की वह और उनकी पार्टी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की पार्टी पूरी तरह निंदा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और आज भी हैं, उनके विचार पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं।