गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक बलराम थवानी द्वारा कथित तौर पर पानी कनेक्शन से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी और विधायक की किरकिरी होनी शुरू हो गई। विधायक थवानी ने मामले को संभालने के लिए पीड़ित महिला को मिठाई खिलाई। साथ ही राखी भी बंधवाई। इन सब के बावजूद अब एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधायक की मारपीट का वीडियो शेयर कर तंज किया, ‘बीजेपी से बेटी बचाओ।’
ओवैसी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वे मुस्लिम महिलाओं को ‘सुरक्षा की गारंटी’ देते हैं। कठुआ, उन्नाव, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और यह मामला, सभी सबूत है कि प्रधानमंत्री ऐसा कैसे कहते हैं। लेकिन देखें तो उनकी पार्टी के लोग सीधे विपरीत करते हैं। जरूरत है, (भाजपा से) बेटी बचाओ।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। टि्वटर यूजर @BegAquib ने लिखा, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले अब इस महिला के समर्थन में कब सड़कों पर उतर कर उस विधायक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात करेंगे जिसनें बीच सड़क पर एक महिला को मारा।” @skmaksud ने लिखा, “नए इंडिया में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं… सबका साथ सबका विकास।” @mak0041 ने लिखा, “महिला सम्मान की बात करते है , नारा लगाते है , मगर महिलाओ के साथ इंसाफ नही करते।”
वीडियो में दिख रहा है कि महिला जब पानी कनेक्शन से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंची तो विधायक और उनके सहयोगी ने महिला के साथ गलत व्यवहार किया। खुलेआम लात-घूसों से महिला की पिटाई की गई। भाजपा विधायक ने महिला को घूंसे और थप्पड़ मारे। इस घटना पर पीड़िता ने कहा, “चार लोगों ने मुझे और छह लोगों ने मेरे पति की पिटाई की। मैं मोदी जी से अपील करती हूं कि आप कहते हैं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन आपके उम्मीदवार इस तरह का काम कर रहे हैं। यदि आप मेरी बात को सुन सकते हैं तो कुछ कीजिए।” दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने थवानी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था। इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए सफाई दी कि वे अपना आपा खो बैठे थे।

