ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के  विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार से मंदिर की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने मस्जिद के लिए भी तीन करोड़ रुपए देने का आग्रह किया है।

खबरों के मुताबिक ओवैसी ने सीएम चंद्रशेखर राव को प्रगति भवन में रविवार को एक ज्ञापन सौंपा और शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने की गुजारिश की। मुख्यमंत्री ने इस आग्रह के प्रति सकारात्मक जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर और मस्जिद की मरम्मत के लिए धन आवंटित कर दिया जाएगा।

ओवैसी अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने कोई इस तरह का मसला सरकार के सामने रखा है। दरअसल, अकबरूद्दीन ओवैसी अपने कट्टर भाषणों के लिए जाने जाते हैं। अदालत में उनपर भड़काऊ भाषण को लेकर कई मामले दर्ज हैं।

उनकी इस मांग के बाद बीजेपी नेता राजा सिंह ने पुराने शहर स्थित अहमद शाही मस्जिद का दौरा किया और मस्जिद की मरम्मत के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।