नोटबंदी का दौर और उसके ऑफ्टरशॉक्स खत्म हो चुके हैं, लेकिन उससे जुड़े मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी धमाल मचा रहे हैं। अपने मजेदार वीडियो के लिए मशहूर एआईबी ने ऐसा ही एक वीडियो बनाया था जिसे सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोग पंसद कर रहे हैं। इस वीडियो में देश के एक नामी हिन्दी न्यूज चैनल जी न्यूज के चर्चित चेहरे सुधीर चौधरी पर तंज कसा गया है, वीडियो में दो लोग सुधीर चौधरी पर हल्के फुल्के अंदाज में टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जब नोटबंदी के दौरान सरकार ने 2 हजार रुपये के नये नोट जारी किये तो उससे जुड़ी तमाम तरह की अफवाहें चल पड़ी। कुछ लोग कह रहे थे इस नोट में चिप लगा है जिससे नोट का लोकेशन पता चल पाता है, तो कुछ कहना था कि इसमें पीएम मोदी नज़र आते हैं।
ऐसे ही एक रिपोर्ट में जी न्यूज के सीनियर एंकर सुधीर चौधरी बताते हैं कि कालेधन पर रोक लगाने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट नैनो टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा। इस नोट में NGC यानी कि नैनो जीपीएस चिप लगाया जाएगा, इस चिप की मदद से सरकारी एजेंसियां जरुरत पड़ने पर नोट के लोकेशन का पता लगा सकेंगी। आगे इस वीडियो में सुधीर चौधरी बताते हैं कि जब भी सिक्युरिटी एंजेसियों को इन नोटों का लोकेशन जानना होगा, वे सैटेलाइट के जरिये सिग्नल इन चिप्स को भेजेंगे, नोटों में लगे ये चिप्स सैटेलाइट को सिग्नल रिफ्लेक्ट कर अपना लोकेशन बताएंगी। सुधीर चौधरी के इस बयान पर AIB के एंकर चुटकी लेते दिख रहे हैं, AIB का एक एंकर कहता है कि सुधीर चौधरी और कहते हैं कि जितने साइंटिफिक टर्म का इस्तेमाल सुधीर चौधरी इस रिपोर्ट में कर रहे हैं उतना तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हम वाइवा में करते थे जब हमें कुछ भी नहीं आता था।
देखिए संबंधित वीडियो
(Source-Facebook/Unofficial PMO India)
इस वीडियो को फेसबुक पर अनओफिशियल पीएमओ इंडिया नाम के यूजर ने जारी किया है। दो दिन में इस वीडियो को सवा लाख लोग देख चुके हैं, जबकि लगभग ढाई हजार लोगों ने इसे शेयर किया है और 5 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। फेसबुक पर लगातार लोग इस वीडियो को देख रहे हैं। इस वीडियो पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, अनुराग अरोरा नाम के यूजर ने लिखा है कि जी न्यूज में सच दिखाने की हिम्मत है, जी न्यूज ने पश्चिम बंगाल के मालदा में दंगे से जुड़ी खबर दिखाई जबकि दूसरे चैनल बैठे रहे, जबकि सफां मुहम्मद नाम के शख्स ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर ‘भक्त’ भाग जाएंगे।
