अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत के बारे में सवाल उठाने वालों की जीभ काट लेने की धमकी दे डाली। नामक्कल लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद पीआर सुदंरम ने रविवार रात यहां एक जनसभा में कहा-‘अम्मा की सेहत के बारे में कोई भी बात करेगा तो उसकी जीभ काट दी जाएगी।’

सुंदरम दो बार विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने जयललिता के चिर प्रतिद्वंद्वी और द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को भी आड़े हाथ लिया, जिन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री की सेहत का विषय उठाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। द्रमुक अध्यक्ष ने इस महीने की शुरुआत में एक जनसभा में कहा था-‘तमिलनाडु मुख्यमंत्री विहीन है। वे अपना काम नहीं कर पा रहीं क्योंकि वे स्वस्थ नहीं हैं और इसलिए उन्हें आराम करना चाहिए।’

सुदंरम ने करुणानिधि पर निशाना साधते हुए कहा- वे 93 साल के हैं और 100 साल तक जिंदा रहना चाहते हैं। दरअसल करुणानिधि की बात का संदर्भ यहां एक जुलाई को अन्नाद्रमुक की ओर से आयोजित एक इफ्तार पार्टी में जयललिता के हिस्सा नहीं लेने से जुड़ा है। जयललिता ने इफ्तार पार्टी के लिए अपने संबोधन में लिखा था-‘मैं अचानक बीमार होने की वजह से इफ्तार पार्टी में आने में असमर्थ हूं, जबकि मैं इसमें हर बार की तरह भाग लेना चाहती थी।’

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईवीकेएस इलनगोवन ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि वह जयललिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं। हालांकि मुख्यमंत्री 16 जुलाई को सचिवालय में कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने आईं थीं।

जयललिता ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और संसद के मॉनसून सत्र से पहले अपने पार्टी सांसदों को भी संबोधित किया।