पुदुचेरी में एआईएडीएमके के विधायक अनबालगन ने पुदुचेरी विधानसभा के स्पीकर के पास शिकायत दर्ज करवाई है। विधायक ने ये शिकायत विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के तहत लेफ्टिनेंट गर्वनर किरण बेदी के खिलाफ की है। बीते दिन(2 अक्टूबर) को एक कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच मौखिक झड़प हो गई थी।

दरअसल कार्यक्रम के दौरान विधायक मंच पर भाषण दे रहे थे। भाषण में विधायक ने सरकार की बुराई शुरू कर दी। किरण बेदी ने इस बात पर आपत्ति जताई और बुरी तरह भड़क गईं। उप राज्यपाल किरण बेदी ने विधायक से बार-बार निवेदन करते हुए कहा- कृपया आप यहां से जाइए। मगर विधायक उनकी बात नहीं मान रहे थे। बाद में उन्हें समझाने के लिए दो अन्य लोग भी आगे आए, जिनसे विधायक लड़ पड़े।

एक शख्स ने तो उन्हें प्यार से मनाना चाहा, मगर गुस्से में अनबालगन ने उसका हाथ झटक दिया और बुरी तरह मंच पर चिल्लाने लगे। घटना के दौरान सभागार में दर्शकों के साथ कई अन्य लोग भी थे। उन्हीं में कुछ ने आपा खोते विधायक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। सोशल मीडिया पर वही वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसे लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं। देखें क्या हुआ था उस दौरान-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर वहां आयोजित किया गया था। उप राज्यपाल की विनती को नजरअंदाज करते हुए विधायक ने उस दौरान उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

यह भी बताया गया कि कार्यक्रम के बीच विधायक जब मंच पर आए, तो माइक कथित तौर पर बंद हो गया था। भाषण में वह तब पुदुचेरी प्रशासन की निंदा कर रहे थे। अनबालगन का इस पर कहना है कि बेदी के आदेश पर उनके माइक को बंद करा दिया गया था, लिहाजा वह बेदी से नाराज हो गए थे।

Kiran Bedi, Puducherry Governor, Verbal Spat, Stage, Government Event, All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam, MLA, A Anbalagan, Video, Puducherry, Trending News, Hindi News

पूरे घटनाक्रम के बाद उप राज्यपाल ने एक ट्वीट किया। बकौल उप राज्यपाल, “विधायक का माइक तब बंद किया गया, जब विनती करने के बाद भी लगातार बोले जा रहे थे। उन्होंने सभी मंत्रियों व लोगों की अपील को ठुकरा दिया। उल्टा वह उस पर बुरी तरह भड़क गए। मैं उनका इस तरह का रवैया पहले भी देख चुकी हूं।”