गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बड़े विमान हादसे में जहां 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं एक यात्री की चमत्कारिक रूप से जिंदगी बच गई। इस जीवित बचे शख्स की पहचान 39 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और विमान में 11ए सीट पर बैठे थे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने इसकी पुष्टि की है। गुजरात सरकार के सूत्रों का कहना है कि अब तक सिर्फ एक ही यात्री के जीवित होने की जानकारी है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के अस्पताल में उस घायल यात्री से मुलाकात की।
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 265 शव अस्पताल पहुंचाए गए। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने मीडिया को बताया, “हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।”
इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे, सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। मृतकों की संख्या प्लेन में सवार लोगों की संख्या से इसलिए ज्यादा है क्योंकि विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कई छात्र भी मारे गए हैं।
इससे पहले DGCA ने जानकारी दी कि एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
यहां पढ़िए पूरी खबर । देखिए विमान हादसे की तस्वीरें । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1988 में भी हुआ था भीषण हादसा । जब पायलट की मानसिक हालत की वजह से हुआ प्लेन क्रैश
Air India Plane Crash FAQs
अहमदाबाद विमान हादसे पर एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने X पर एक पोस्ट कर कहा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।”
Air India Plane Crash विमान में किस देश के कितने नागरिक?
एअर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। विमान हादसे के बाद अहमदाबाद का सरकार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।
Plane Crash Helpline Number: संपर्क के लिए जारी किए गए नंबर
विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूप एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। किसी भी जानकारी के लिए 9974111327 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा एअर इंडिया ने कहा – हमने अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 स्थापित किया है। अहमदाबाद सिटी पुलिस की तरफ से 07925620359 आपातकालीन नंबर जारी किया गया है।
AI-171 फ्लाइट के दो यात्रियों के रिश्तेदार तनवीर मलिक ने कहा – “मैं बड़ौदा से हूं। मैंने अपने सास-ससुर को सुबह 11 बजे के आसपास छोड़ा और बड़ौदा लौट आया। मैंने समाचार देखा और फ्लाइट के बारे में पूछताछ की। मुझे पता चला कि यह वही फ्लाइट थी जिसमें वे सवार हुए थे। वहां बहुत सारी लाशें हैं, और उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है… मेरे सास-ससुर अपनी बेटी से मिलने के लिए यूके जा रहे थे।
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा- अक्षता और मैं एअर इंडिया त्रासदी की खबर से गहरे सदमे और व्यथित हैं। हमारे दोनों देशों के बीच एक अनोखा बंधन है और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन ब्रिटिश और भारतीय परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच गए हैं।
#WATCH | Ahmedabad | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu arrives at the Air India plane crash site to take stock of the situation pic.twitter.com/sKB1dzJlxi
— ANI (@ANI) June 12, 2025
एअर इंडिया का प्लेन डॉक्टरों के हॉस्टल में क्रैश हुआ था। पुलिस ने 25 घायलों की लिस्ट जारी की है।
Ahmedabad Police issues a list of 25 injured in plane crash in Ahmedabad. pic.twitter.com/DFdYiUDqYo
— ANI (@ANI) June 12, 2025
गुजरात हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी धनंजय द्विवेदी ने कहा – अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं। बी.जे. मेडिकल में डीएनए परीक्षण की व्यवस्था की गई है, इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें। ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। प्लेन में सवार लोगों को लेकर उनके परिवार चिंतित हैं।
VIDEO | Ahmedabad plane crash: Family members of Nganthoi Sharma Kongbrailatpam, a crew member on board Air India flight AI171 en route to London, break down in grief upon receiving news of the tragic incident.#AhmedabadPlaneCrash #planecrash
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/djxkfR22Op
न्यूज एजेंसी एपी को कमिश्नर जी.एस. मलिक ने कहा – ऐसा प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि चूंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें कार्यालय भी थे, इसलिए “कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि हताहतों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।
शीतल शाह नाम की महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी की बेटी फ्लाइट में थी। हमें उसके बारे में कोई अपडेट नहीं मिल रहा है। कोई अंदर नहीं जाने दे रहा है।
#WATCH | Ahmedabad | A neighbour of an AI-171 passenger waits outside the Civil Hospital. She says, "My neighbour's daughter was on the flight. We don't have any update on her yet as we are not being allowed to go inside." pic.twitter.com/ZUQZo4lrBK
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा – मेरी बहन और जीजाजी दोनों प्लेन में थे, लेकिन ये हमें जाने नहीं दे रहे हैं। सारे रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं। वो लंदन जा रहे थे। मेरी भांजी लंदन में है, उसने हमें फोन किया। हम उसे देखने जा रहे हैं।
Air India Plane Crash LIVE: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी लंदन जाने वाले एयर इंडिया के उस विमान में संभवत: सवार थे, जो बृहस्पतिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा, ‘‘विजय रूपाणी एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे।’’ चूडासमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उनके बारे में जानकारी लेने के लिए शहर के सदर अस्पताल जा रहा हूं।’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं। आपको संबंधित विभागों से अपडेट प्राप्त होंगे: नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य। यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं। यह एक बदलती स्थिति है। बचाव अभियान जारी है। सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा…”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्य विपक्षी दल ने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हरसंभव सहयोग करें।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाए गए शवों में कई ऐसे हैं जिन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हैं। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में किडनी रोग संस्थान और अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉक्टर प्रांजल मोदी ने कहा कि यहां तक कि जो लोग बेहोश थे, वे भी गंभीर रूप से जल गए हैं।
कोलकाता से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने के बाद एक निजी विमानन कंपनी का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के बंद होने के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया। अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद, लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया है। स्टॉर्मर ने एक बयान में कहा, ‘‘कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पल-पल की जानकारी दी जा रही है तथा इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’
विमान हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की छह टीमें और BSF की दो टीमें दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए भेजी गई हैं। पश्चिमी रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान में लगी हुई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी आवश्यक प्रतिक्रिया उपायों की निगरानी और समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
न्यूज एजेंसी ANI से एक स्थानीय ने बताया- यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज़ आवाज़ सुनाई दी, और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि ये हादसा हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ था, आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था…फिर हमें पता चला कि यहां विमान के पंख गिर गए और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया…हमें हताहतों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं…
Ahmedabad Plane Crash Reason: चंद सेकेंड में कैसे हुआ एअर इंडिया विमान हादसा, Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
अहमदाबाद सिटी पुलिस ने पुलिस आपातकालीन सेवाओं और अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए आपातकालीन नंबर 07925620359 जारी किया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने विमान हादसे के तुरंत बाद का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विमान हादसे के कारण लगी आग नजर आ रही है और लोग वहां से भागते नजर आ रहे हैं।
VIDEO | Ahmedabad Air Crash: Visuals show people running away moments after the Air India flight AI-171 crashed after taking off from the Ahmedabad airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
The Boeing aircraft, which could be seen losing altitude quickly, crashed in Meghaninagar area near the Ahmedabad… pic.twitter.com/oBOmc3rFDr
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह आंकड़ा काफी बड़ा होगा। CISF की तरफ से इस विमान हादसे की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं।
CISF conducts rescue operations at the AI 171 crash site, Ahmedabad
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Photo source: Central Industrial Security Force (CISF) pic.twitter.com/vEhdpx5VgS
एअर इंडिया ने कहा – हमने अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है।
विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूप एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अहमदाबाद में एक दुखद दुर्घटना हुई है। एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह लंदन जा रहा था। बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है। मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं… शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं…”
विमान हादसे के बाद अहमदाबाद का सरकार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं।
एअर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के समीप हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और गहरा सदमा लगा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है, हम बेसब्री से जीवित बचे लोगों के विवरण का इंतजार कर रहे हैं और सभी के बचने की प्रार्थना कर रहे हैं। लंदन जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान हुई दुर्घटना ने मुझे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है और दुखी कर दिया है। हालांकि हमें सटीक आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन मीडिया खबरों से पता चलता है कि विमान में 242 यात्री सवार थे। मैं इस समय भगवान से प्रार्थना कर रही हूं।’’
एअर इंडिया विमान हादसे की खबर मिलने के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है।
