गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बड़े विमान हादसे में जहां 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं एक यात्री की चमत्कारिक रूप से जिंदगी बच गई। इस जीवित बचे शख्स की पहचान 39 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और विमान में 11ए सीट पर बैठे थे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने इसकी पुष्टि की है। गुजरात सरकार के सूत्रों का कहना है कि अब तक सिर्फ एक ही यात्री के जीवित होने की जानकारी है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के अस्पताल में उस घायल यात्री से मुलाकात की।
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 265 शव अस्पताल पहुंचाए गए। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने मीडिया को बताया, “हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।”
इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे, सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। मृतकों की संख्या प्लेन में सवार लोगों की संख्या से इसलिए ज्यादा है क्योंकि विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कई छात्र भी मारे गए हैं।
इससे पहले DGCA ने जानकारी दी कि एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
यहां पढ़िए पूरी खबर । देखिए विमान हादसे की तस्वीरें । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1988 में भी हुआ था भीषण हादसा । जब पायलट की मानसिक हालत की वजह से हुआ प्लेन क्रैश
Air India Plane Crash FAQs
अहमदाबाद विमान हादसे पर एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने X पर एक पोस्ट कर कहा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।”
Air India Plane Crash विमान में किस देश के कितने नागरिक?
एअर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। विमान हादसे के बाद अहमदाबाद का सरकार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।
Plane Crash Helpline Number: संपर्क के लिए जारी किए गए नंबर
विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूप एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। किसी भी जानकारी के लिए 9974111327 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा एअर इंडिया ने कहा – हमने अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 स्थापित किया है। अहमदाबाद सिटी पुलिस की तरफ से 07925620359 आपातकालीन नंबर जारी किया गया है।
अमित शाह ने गुजरात के पूर्व सीएम के निधन पर गहरा दुख जताया है। शाह ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लिखा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी जी के साथ संगठन में लम्बे समय तक कार्य किया। चाहे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन को सशक्त करना हो या मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की विकास यात्रा को गतिशील रखना हो, विजयभाई ने हर दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया। यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि अब वे हम सबके बीच नहीं रहे। स्वभाव से शांत व विचारशील रूपाणी जी की संगठन के प्रति निष्ठा और अनुशासनप्रियता अद्भुत थी। कुछ दिनों पूर्व ही उनसे भेंट हुई और पंजाब में संगठन संबंधी जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि रूपाणी जी से बात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की। दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति
Ahmedabad Plane Crash: सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं। सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “संपूर्ण परिवहन, चाहे वह सड़क हो, वायुमार्ग हो या नागरिक उड्डयन हो, सुरक्षा को लेकर बहुत चिंताएं हैं। मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं। सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है। हम सभी ने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने की पूरी कोशिश की है… दुर्भाग्य से, रेलवे और नागरिक उड्डयन में हमारा अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है। दुर्घटनाएं बहुत भयावह हैं। मैं इस पर संसद में चर्चा करूंगी…मैं अश्विनी वैष्णव से मिलने जा रही हूं। मुंबई में रेलवे का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। भारत सरकार को बहुत प्रयास करने और पूरे भारत में रेलवे में सुरक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है… यह बहुत दर्दनाक है.. हम सभी बहुत दुखी हैं…”
अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
#WATCH गांधीनगर: अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/GJTIxpRJhG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
Ahmedabad Plane Crash: याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वो हादसे के शिकार लोगों को (फ्लाइट में सवार लोगों के साथ साथ BJMC मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर को) 50 लाख का अंतरिम मुआवजा दें।
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
#WATCH गांधीनगर: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/P0Kp2J8JoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
कर्नाटक के सर एम विश्वेश्वरय्या स्कूल के 500 से अधिक छात्रों और स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कल अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए मौन रखा, मोमबत्तियां जलाईं और पुष्पांजलि अर्पित की। विमान में सवार 242 लोगों में से चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोग दुर्घटना में मारे गए।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए ने बोइंग ड्रीमलाइनर के सभी विमानों के उड़ान से पहले जांच करने के आदेश दिए हैं।
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) orders enhanced safety inspection on Boeing 787-8/9 fleet of Air India pic.twitter.com/bj62WbWc9O
— ANI (@ANI) June 13, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के हवाले से जानकारी दी है कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। AAIB ने बताया कि ब्लैक बॉक्स छत पर पाया गया। AAIB ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया। राज्य सरकार के 40 से ज़्यादा कर्मचारी साइट पर MoCA की टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में शामिल हुए। DFDR को छत से बरामद कर लिया गया है।
बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल से छात्र, प्रोफेसर, परिवार के सदस्य और कर्मचारी अपने सामान के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकले। कल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कई लोगों को घायल और क्षतिग्रस्त सामान के साथ देखा जा सकता है।
#WATCH बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल से छात्र, प्रोफेसर, परिवार के सदस्य और कर्मचारी अपने सामान के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकले। कल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कई लोगों को घायल और क्षतिग्रस्त सामान के साथ देखा जा सकता है। pic.twitter.com/OjkfFusFsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने आगे लिखा, “राजकोट नगर निगम में, राज्यसभा सांसद के रूप में, गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में, उन्होंने हर भूमिका में खुद को प्रतिष्ठित किया।’
विजय रूपाणी को याद कर भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- उन्हें जो भी काम दिया….
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के ‘ब्लैक बॉक्स’ को बरामद करने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि इसके विश्लेषण से हादसे के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे।
Air India Plane Crash LIVE: चीन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संदेश भेजकर अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में शी ने दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया।
Air India Plane Crash LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 1206 को अपना भाग्यशाली अंक मानते थे और उन्होंने वर्षों से अपने सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर यही रखा था। यह अंक अब भारत के इतिहास की सबसे भयावह विमान दुर्घटनाओं में से एक का पर्याय बन गया है, जिसमें बृहस्पतिवार को रूपाणी और 264 अन्य लोगों की जान चली गई।
पूर्व मुख्यमंत्री 1206 को अपना भाग्यशाली अंक मानते थे, लेकिन अब 12 जून (12/06) की तारीख उनकी अंतिम यात्रा की तारीख बन गई। रूपाणी के गृहनगर राजकोट के लोग उनकी कार के नंबर 1206 से पहचान लेते थे। राजकोट के स्थानीय लोगों और पत्रकारों के अनुसार, रूपाणी के स्कूटर और कारों पर एक ही नंबर था।
Air India Plane Crash LIVE: गुजरात एटीएस ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बरामद किया है। एटीएस के एक कर्मी ने बताया, “यह एक डीवीआर है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। एफएसएल टीम जल्द ही यहां आएगी।”
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार कम से कम 10 लोग महाराष्ट्र के थे जिनमें एक पायलट और चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट कैप्टन सुमित पुष्करराज सभरवाल (56) मुंबई के पवई इलाके के जल वायु विहार के निवासी थे और अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे। फ्लाइट के सह-पायलट क्लाइव कुंदर मुंबई के पश्चिमी उपनगर के निवासी थे जैसा कि उनके सोशल मीडिया खाते से जानकारी मिली है। चालक दल के सदस्य दीपक पाठक ठाणे जिले के बदलापुर में रहते थे। चालक दल की एक अन्य सदस्य मैथिली पाटिल (23) नवी मुंबई के न्हावा गांव की रहने वाली थीं। एक अन्य सदस्य अपर्णा महादिक (43) गोरेगांव की निवासी थीं और उनके पति भी एअर इंडिया में चालक दल के सदस्य के तौर पर काम करते हैं।
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में मामले देख रहे चिराग गोसाई ने कहा, “डीएनए नमूने के मिलान की प्रक्रिया पूरी होने में करीब 72 घंटे लगेंगे। एक बार मिलान हो जाने पर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।”
अहमदाबाद विमान दुर्घटना LIVE: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह के शव उनके परिजनों को सौंपे गए हैं।
Air India Plane Crash LIVE: विमान हादसे में जावेद अली, उनकी पत्नी और बच्चों की भी मौत हुई है। उनकी मौत पर दुख जताते हुए उनके मामा अयूब शेख बताते हैं- मेरे भतीजे, उनकी पत्नी और बच्चे यहाँ छुट्टियाँ मनाने आए थे। जब वे लौट रहे थे, तो हमें पता चला कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने डीएनए मैच करने के लिए मेरा नमूना लिया गया है। हमें 72 घंटे तक प्रतीक्षा करनी होगी।
अहमदाबाद में AI-171 के तीन मृत यात्रियों के रिश्तेदार मनीष ने कहा, “मेरी बेटी, उसका 15 महीने का बेटा और उसकी सास फ्लाइट में थे। मेरा बेटा यहां अस्पताल में डीएनए सैंपल दे रहा है…।”
#WATCH | Ahmedabad | Relative of three deceased passengers of AI-171, Manish says, "My daughter, her 15-month-old son and her mother-in-law were in the flight. My son is giving the DNA sample here at the hospital…" pic.twitter.com/qoj33h5o82
— ANI (@ANI) June 13, 2025
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया सिविल हॉस्पिटल में जारी है।
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | DNA sampling for identification of deceased passengers underway at the civil hospital in Ahmedabad. pic.twitter.com/qhpvpEDotl
— ANI (@ANI) June 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल का आज दौरा किया। तबाही का दृश्य दुखद है। घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
PM Modi tweets, "Visited the crash site in Ahmedabad today. The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy."#AirIndiaPlaneCrash
— ANI (@ANI) June 13, 2025
( Source:… pic.twitter.com/U0wFGXMoaf
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने अचानक और हृदय विदारक तरीके से इतने लोगों की जान चली गई, यह शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, वह आने वाले वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।”
PM Modi says, "We are all devastated by the air tragedy in Ahmedabad. The loss of so many lives in such a sudden and heartbreaking manner is beyond words. Condolences to all the bereaved families. We understand their pain and also know that the void left behind will be felt for… pic.twitter.com/DAx2B62llT
— ANI (@ANI) June 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटनास्थल का दौरा करने और सिविल अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात के बाद अहमदाबाद के घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंच गये हैं।
#WATCH | Gujarat | PM Narendra Modi, after visiting the #AirIndiaPlaneCrash site and the civil hospital to meet those injured in the tragic incident, arrives at the domestic airport in Ahmedabad. pic.twitter.com/dA1m92WkJt
— ANI (@ANI) June 13, 2025
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी ने घायलों से 10 मिनट तक की मुलाकात और उनका हालचाल जाना।
#WATCH | PM Modi meets and enquires about the health condition of those injured in the Air India plane crash in Ahmedabad pic.twitter.com/QCFrmdSEXx
— ANI (@ANI) June 13, 2025
अहमदाबाद-लंदन गैटविक एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट पूरा होने के बाद परिवारों को सौंप दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार दोपहर दुर्घटना के कुछ समय बाद कहा, “गुजरात की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) संयुक्त रूप से कम से कम समय में डीएनए परीक्षण पूरा कर लेंगे, जिसके बाद मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया और 20 मिनट तक जमीनी हालात का आकलन किया।
Ahmedabad | PM Modi visited the Air India plane crash site and assessed the ground situation today pic.twitter.com/ikJtzTcSvi
— ANI (@ANI) June 13, 2025
ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद के घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंचे। गुरुवार को विमान हादसे में कई ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हुई थी।
विमान दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल से रवाना हुए। अस्पताल में घायलों और पीड़ितों के परिजनों के साथ 10 मिनट रहे।
गुजरात में विमान हादसे के बाद लगातार विशिष्ट लोगों के पहुंचने से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है।
#WATCH | Gujarat | A team of NSG at #AirIndiaPlaneCrash site in Ahmedabad. pic.twitter.com/fqkSYne944
— ANI (@ANI) June 13, 2025