Air India Plane Crash: गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान में सवार सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी। प्लेन का मलबा मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरने की वजह से कई छात्रों की भी मौत हुई है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे वाली जगह पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। पीएम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भी गए, जहां मेडिकल कॉलेज के घायल छात्र और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश भर्ती हैं। हादसे वाली जगह का जायजा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, “आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।” हादसे के बाद से अब तक के बड़े अपडेट्स
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद डीजीसीए ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की जांच का आदेश है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के हवाले से जानकारी दी है कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। AAIB ने बताया कि ब्लैक बॉक्स छत पर पाया गया। AAIB ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया। राज्य सरकार के 40 से ज़्यादा कर्मचारी साइट पर MoCA की टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में शामिल हुए। DFDR को छत से बरामद कर लिया गया है।
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के ‘ब्लैक बॉक्स’ को बरामद करने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि इसके विश्लेषण से हादसे के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे।
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों में भारतीय मूल की दंत चिकित्सक निराली पटेल भी शामिल हैं, जोकि इस उड़ान में एकमात्र कनाडाई नागरिक थीं। सीटीवी न्यूज टोरंटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि टोरंटो के एटोबिकोक में रहने वाली 32 वर्षीय निराली पटेल भारत में एक ‘सामाजिक यात्रा’ से कनाडा वापस जा रही थीं, लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गईं। इसमें कहा गया कि निराली के पति अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ भारत जाने की योजना बना रहे हैं।
Air India Plane Crash LIVE: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने शुक्रवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इशिबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
Air India Plane Crash LIVE: गुजरात एटीएस ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बरामद किया है। एटीएस के एक कर्मी ने बताया, "यह एक डीवीआर है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। एफएसएल टीम जल्द ही यहां आएगी।"
Air India Plane Crash LIVE: भारत आई ब्रिटेन की रहने वाली भूमि चौहान, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान छूटने पर भगवान और अपने भाग्य का शुक्रिया अदा कर रही हैं जो भारी ट्रैफिक में फंसने की वजह से हवाई अड्डे पर देरी से पहुंची थीं।
भूमि ने कहा कि वह लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई 171 में सवार होने से सिर्फ 10 मिनट से चूक गईं। भूमि ने रिपब्लिक टीवी से कहा, ‘‘जब से मुझे दुर्घटना के बारे में पता चला है, मैं कांप रही हूं। मैं दोपहर 1.30 बजे हवाई अड्डे से निकली, क्योंकि यातायात के कारण मेरी फ्लाइट छूट गई थी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।’’
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में मामले देख रहे चिराग गोसाई ने कहा, ‘‘हमने छह शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। हमने शवों की पहचान के लिए डीएनए के नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि पूरी तरह झुलस चुके शवों की पहचान की जा सके। 215 मृतकों के रिश्तेदारों ने अपने नमूने देने के लिए हमसे संपर्क किया है।’’
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये। निरीक्षक चिराग गोसाई ने बताया कि इनमें से केवल छह की शिनाख्त हो पाई क्योंकि उनके चेहरे पहचाने जा सकने की हालत में थे। उन्होंने बताया कि अन्य शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है इसीलिए उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए जांच की जा रही है।
Air India Plane Crash LIVE: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर अपने विदेशी समकक्षों से बात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में पूर्ण सहयोग का वादा किया।
Air India Plane Crash LIVE: पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह के शव उनके परिजनों को सौंपे गए हैं।
Air India Plane Crash LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद गुजरात सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक यहां हवाई अड्डे के पास गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के दफ्तर में आयोजित की गई थी।
एक सर्विंग कमर्शियल पायलट अरिंदम दत्ता ने बताया - जब तक ब्लैक बॉक्स बरामद नहीं हो जाता और उसकी जांच नहीं हो जाती, मैं आपको सटीक विवरण नहीं दे सकता। हमें पता चला कि उड़ान भरने के बाद, लैंडिंग गियर अभी भी नीचे था; इसे 50 से 60 फीट बाद ऊपर होना चाहिए था, और फिर यह 30 से 40 सेकंड के भीतर डूब गया।
सुरक्षा ऑडिट हमें उचित कारण बताएगा। दो से तीन कारण हो सकते हैं: यांत्रिक, मानवीय त्रुटि, या मौसम। उड़ान भरने और उतरने के दौरान, ये दो खंड बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन 30 सेकंड में, कप्तान ने एक मेडे कॉल किया, इसलिए कॉकपिट में कुछ चल रहा था, और उस अवधि के दौरान, उसने कॉल करने का साहस किया।
Air India Plane Crash LIVE: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पड़ोसी ने कहा - मुझे आज भी ऐसा लगता है जैसे वो हमारे साथ है। कल से मैं कुछ बोल नहीं पाया हूँ। उसकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी...हम सभी त्यौहार साथ में मनाते थे।
Air India Plane Crash LIVE: विश्वास कुमार रमेश ने कहा - मैं जिस तरफ बैठा था, वह हॉस्टल की तरफ नहीं था, वह हॉस्टल का ग्राउंड फ्लोर था। मुझे दूसरों का तो पता नहीं, लेकिन मैं जिस जगह बैठा था, वह हिस्सा ग्राउंड फ्लोर पर था, और वहां थोड़ी जगह थी। जैसे ही मेरा दरवाज़ा टूटा, मैंने देखा कि थोड़ी जगह है, और फिर मैंने बाहर निकलने की कोशिश की, और मैं बाहर निकल गया। दूसरी तरफ़ एक बिल्डिंग की दीवार थी, और विमान पूरी तरह से उस तरफ़ क्रैश हुआ था, इसलिए शायद इसलिए कोई उस तरफ़ से बाहर नहीं निकल पाया। सिर्फ़ जहां मैं था, वहां जगह थी। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया। जब आग लगी, तो मेरा बायां हाथ भी जल गया। फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां के लोग मेरा अच्छा इलाज कर रहे हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।
AI-171 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्री के रिश्तेदार सुरेश खटीक ने कहा - कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह हमारे साथ रहती थी। फिर वह लंदन में पढ़ना चाहती थी। हमने उसकी पढ़ाई के लिए लोन लिया...मेरा डीएनए सैंपल ले लिया गया है।
Air India Plane Crash LIVE: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमीत सभरवाल के पारिवारिक मित्र संजीव पई ने कहा - कैप्टन सुमीत एक बहुत अच्छे और अनुभवी पायलट थे। उनकी मृत्यु एयर इंडिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह बहुत शांत और शांतिपूर्ण व्यक्ति थे, एक बेहतरीन पायलट थे। उनके बारे में कभी कोई शिकायत नहीं थी - वह अपने व्यवहार और लोगों के साथ व्यवहार दोनों में बहुत पेशेवर थे।”
Air India Plane Crash LIVE: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। वोंग ने पत्र में लिखा, "12 जून, 2025 को एअर इंडिया की उड़ान एआई171 की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ। सिंगापुर सरकार की ओर से, मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"