Ahmedabad Survivor Vishwas kumar Ramesh: अहमदाबाद में हुए बेहद दुखद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे शख्स विश्वास कुमार रमेश को लेकर लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि इतने भयावाह विमान हादसे में से बचकर निकलना निश्चित रूप से कोई चमत्कार ही है। खुद विश्वास कहते हैं कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वह कैसे बच गये।
हादसे के बाद विश्वास ने तमाम टीवी चैनलों से बात की है और दूरदर्शन को भी उन्होंने उस भयावह वाकये के बारे में बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर विमान हादसे में घायल हुए तमाम लोगों के साथ ही विश्वास से भी मुलाकात की। विश्वास भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। यह हादसा मेघानी नगर इलाके में हुआ था। विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था।
दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग, प्लेन में बम होने की मिली थी धमकी
सीट बेल्ट खोली और विमान से निकले बाहर
दूरदर्शन से बातचीत में विश्वास ने कहा कि हादसा होते ही उन्होंने अपनी सीट बेल्ट खोली और विमान से बाहर आ गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका बायां हाथ झुलस गया था। विश्वास ने कहा कि वह मंजर बेहद डराने वाला था और उन्होंने बाहर निकलने के बाद विमान में सवार मुसाफिरों और केबिन क्रू के सदस्यों के शव देखे।
विश्वास ने कहा, “जिस तरफ मैं बैठा था, वह हॉस्टल वाली साइड नहीं थी वह हॉस्टल का ग्राउंड फ्लोर था, जैसे ही मेरा दरवाजा टूटा, मैंने देखा कि थोड़ी सी जगह है और मैं कोशिश करके बाहर आ गया। दूसरी तरफ एक इमारत की दीवार थी और विमान उस तरफ पूरी तरह क्रैश हो गया था इसलिए शायद कोई उस तरफ से बाहर नहीं निकल पाया। जहां पर मैं था वहीं पर स्पेस था…मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया। आग लगने से मेरा बायां हाथ भी जल गया। फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां मेरा अच्छा इलाज चल रहा है।”
…वहां लाशें पड़ी थी
विश्वास ने बताया पीएम मोदी ने उनसे घटना के बारे में पूछा। विश्वास कहते हैं, “मुझे भरोसा ही नहीं हुआ कि मैं कैसे बच गया। मुझे लगा मैं भी मर जाऊंगा लेकिन जब मैंने आंखें खोली तो मैं जिंदा था। मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली और वहां से भाग गया। वहां अंकल-आंटियों और एयर होस्टेस की लाशें पड़ी थी।”
हादसे से पहले डॉक्टर कपल की बच्चों के साथ आखिरी सेल्फी
विश्वास ने कहा, “विमान के उड़ान भरने के 5-10 सेकेंड के अंदर ही हमें ऐसा लगा कि कुछ फंस गया था, प्लेन में हरी और सफेद लाइट जलनी शुरू हो गई थी। मुझे लगता है कि उड़ान भरने के बाद विमान की रफ्तार बढ़ा दी गई थी और वह हॉस्टल की बिल्डिंग से जा टकराया, यह सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों से मिलने के बाद और घटनास्थल का दौरा करने के बाद X अकाउंट पर लिखा कि यह बेहद दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
यह भी पढ़ें- उड़ान के तीन घंटे बाद ही वापस लौटी एअर इंडिया की फ्लाइट, मुंबई से जा रही थी लंदन