अहमदाबाद में एअर इंडिया AI 171 विमान दुर्घटना के 26 दिन बाद गुजरात सरकार ने पीड़ितों के शवों के अवशेष का अंतिम संस्कार किया। इन अवशेषों की पहचान या तो शवों के अधिकांश हिस्सों को परिवारों को सौंप दिए जाने के बाद हुई या ये बाद में मिले। पिछले महीने 12 जून को विमान में सवार 260 मृतकों के परिवारों को शव सौंपे जाने के बाद कुल 26 शवों के अवशेष मिले या उनकी पहचान की गई।

जिसके बाद मिले अवशेषों में केवल सात परिवारों ने प्रारंभिक हस्तांतरण के बाद दूसरी बार शव एकत्र किए, वहीं 19 परिवारों ने प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल को अपनी सहमति दी। अंतिम संस्कार अस्पताल के अधीक्षक, फॉरेंसिक मेडिसिन के एचओडी, चिकित्सा अधिकारी, रेजिडेंट डॉक्टरों और क्लास-4 कर्मचारियों की उपस्थिति में डीसीपी (जोन-4) कानन देसाई और अन्य पुलिस अधिकारियों की देखरेख में किया गया।

दूसरी बार मिले 26 मृतकों के शवों के अवशेष

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि अस्पताल ने शवों की पहचान के लिए मृतकों के रिश्तेदारों से डीएनए सैंपल इकट्ठा करते समय परिवारों को सूचित किया था कि भविष्य में शवों के और हिस्से मिल सकते हैं। बाद में कुल 26 मृतकों के शवों के अवशेष मिलने के बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया।

विभाग के बयान में कहा गया है, “सात परिवार अपने रिश्तेदारों के शवों को धार्मिक संस्कार के लिए ले गए। शेष परिवारों ने अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया कि वे उनकी ओर से धार्मिक संस्कार करें। ऐसे में कुल 19 अवशेषों का अंतिम संस्कार सरकारी प्रशासन द्वारा किया गया।” ।” एक अवशेष को दफना दिया गया क्योंकि वह मृतक मुस्लिम समुदाय से था, जबकि 18 अवशेषों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया और अस्थियों को साबरमती में विसर्जित कर दिया गया।

पढ़ें- Boeing 787 के सॉफ्टवेयर में खामी के चलते क्रैश हुआ एयर इंडिया प्लेन

Ahmedabad Plane Crash: AAIB ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर एअर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (PAC) को अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अपना जवाब सौंपा है। कंपनी ने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का बचाव करते हुए कहा कि यह सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है। इसके अलावा अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोग और जिस मेडिकल कॉलेज में विमान गिरा था उसमें मौजूद 19 लोग मारे गए थे। AI171 के सीवीआर और एफडीआर दोनों बरामद कर लिए गए। इनमें से पहला 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से और दूसरा 16 जून, 2025 को मलबे से मिला था।  पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स