Air India 171 Crash: अहमदाबाद के विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 12 जून का वह बेहद मनहूस दिन था जब इस विमान हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का Boeing 787-8 विमान हादसे का शिकार हो गया था।

हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों में से कई लोगों ने तो मुआवजा लेने का फैसला किया है जबकि एक परिवार ऐसा है जिसने कहा है कि वे बोइंग के खिलाफ मुकदमा करेंगे। एयर इंडिया ने कहा है कि 10 जुलाई तक उसने इस हादसे में जान गंवाने वाले 92 परिवारों को मुआवजा जारी कर दिया है और 66 अन्य लोगों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी कर लिया गया है।

‘मैंने ऐसा नहीं किया…’; AAIB की जांच रिपोर्ट से पता चल गया क्यों हुआ था विमान हादसा?

द इंडियन एक्सप्रेस ने ऐसे परिवारों से बात की है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया था। ऐसी ही एक खुशबू नाम की महिला है जिसकी उम्र सिर्फ 24 साल थी और इस साल जनवरी में उसकी शादी हुई थी। वह अपने पति विपुल सिंह से मिलने के लिए लंदन जा रही थी और यह शादी के बाद उसकी पहली यात्रा थी लेकिन वक्त की मार देखिए पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए पति को ही अहमदाबाद आना पड़ा।

इस हादसे में खुशबू के पति और उसके माता-पिता को बड़ा सदमा लगा है। परिवार का कहना है कि मुआवजे के पैसे से वे खुशबू की याद में कुछ काम करेंगे।

‘ऐसा क्यों हुआ? हम जानना चाहते हैं’

कार्गो मोटर्स अहमदाबाद प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक प्रमुख नंदा, उनकी पत्नी नेहा और छोटे बेटे प्रयास की भी इस हादसे में जान चली गई। प्रमुख नंदा अपने बड़े बेटे प्रथम (22) के नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए लंदन जा रहे थे। प्रमुख के छोटे भाई प्रणव नंदा ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘ऐसा क्यों हुआ? हम जानना चाहते हैं’। वे लोग ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

‘प्लेन के टेक ऑफ करते ही पावर फेल्योर हुआ…’

प्रमुख के छोटे भाई प्रणव नंदा ने बताया कि अमेरिका की कानूनी फर्मों ने एयरलाइन और विमान कंपनियों के खिलाफ इस मामले को उठाने के लिए हमसे संपर्क किया है लेकिन हमने उन्हें अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

अहमदाबाद की उद्यमी तृप्ति सोनी ने अपने भाई स्वप्निल (45), उनकी पत्नी योगा (44) और अपनी भाभी अल्पा (55) को इस हादसे में खो दिया। सोनी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हम अमेरिका की एक कानूनी टीम की मदद से बोइंग के खिलाफ मुकदमा करने जा रहे हैं। हमने उस लॉ फर्म से इस मामले को लेकर चर्चा की है, जिसने विमान हादसे के पीड़ितों की ओर से ऐसे मुकदमे लड़े हैं।’ सोनी के परिवार ने एयर इंडिया द्वारा जारी किया गया मुआवजा दावा फॉर्म जमा नहीं किया है।

क्यों क्रैश हुआ एअर इंडिया का विमान?