पाकिस्तान के मशहूर गजल सिंगर गुलाम अली के कार्यक्रम के लिए इजाजत देने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल मा इनॉरिटी डिवेलपमेंट एंड फाइनांस कॉर्पोरेशन (WBMDFC) ने कोलकाता के ईडन गार्डंस ग्राउंड पर 12 जनवरी को कॉन्सर्ट कराने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा था। लेकिन बोर्ड ने इससे साफ इनकार दिया है।
(Read Also: केजरीवाल का न्यौता गुलाम अली को मंजूर, अब मुंबई, पुणे नहीं दिल्ली में होगा शो)
‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हमें WBMDFC की ओर से प्रस्ताव मिला है। लेकिन मार्च-अप्रैल में टी-20 वर्ल्ड कप है, इसलिए स्टेडियम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नहीं दिया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टीम 15 जनवरी को ईडन गार्डन के निरीक्षण के लिए आने वाली है, इसलिए सबकुछ परफेक्ट रखना पड़ेगा।’ सौरव गांगुली ने आगे बताया कि उन्होंने WBMDFC को इस बारे में सूचना दे दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं सुल्तान अहमद (टीएमसी सांसद) से इसे लेकर खेद जताया है। मैं मुख्यमंत्री को भी इस बारे में बताउंगा।’
(Read Also: गुलाम अली का बदला? पाकिस्तान के क्लब ने नहीं दी भारतीय उच्चायुक्त को एंट्री)
टी-20 वर्ल्ड कप के शिड्यूल के अनुसार, ईडन गार्डन पर छह मैच होने हैं। इनमें महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के फाइनल मैच भी शामिल हैं। टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद ने गुरुवार को ट्वीट कर गुलाम अली के कार्यक्रम का आयोजन ईडन गार्डंस पर कराए जाने की बात कही थी।
ममता बनर्जी ने पिछले साल अक्टूबर में गुलाम अली का कार्यक्रम कोलकाता में कराने का प्रस्ताव रखा था। पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह घोषणा मुंबई में गुलाम अली के कार्यक्रम का शिवसेना की ओर से विरोध किए जाने के बाद की थी।