ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ करने जा रही है।
खबर लिखे जाने तक एसपी त्यागी सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच के सिलसिले में इसी हफ्ते त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई त्यागी के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी। त्यागी पर रिश्तेदारों के जरिए रिश्वत लेने का आरोप है।
Read Also: AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए
प्रवर्तन निदेशालय ने एसपी त्यागी और उनके भतीजे संजीव, राजीव और संदीप त्यागी को ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। इससे पहले सीबीआई ने पूर्व उप वायुसेना प्रमुख जेएस गुजराल से ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ की थी। दोनों से साल 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी। लेकिन सात अप्रैल को आए इटली की एक अदालत के फैसले के बाद फिर से पूछताछ करने की जरूरत महसूस की गई।
इटली के मिलान की अपीलीय अदालत में इस बात का ब्योरा दिया गया है कि कैसे हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेकैनिका और ऑगस्टा वेस्टलैंड ने सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों के जरिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी। अदालत ने अपने आदेश में कई बिंदुओं पर त्यागी के नाम का उल्लेख किया है।
सीबीआई को मिलान की अदालत के आदेश की प्रति मिल गई है जिसके आधार पर उसने त्यागी से पूछताछ करने के लिए नयी प्रश्नावली तैयार की है। त्यागी ने अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि सीमा को कम करने का फैसला गुजराल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने किया था। सीबीआई ने अब तक कहा है कि गुजराल से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है लेकिन इस बात पर चुप्पी साध ली कि क्या उनका दर्जा वही बरकरार रहेगा।