उत्तरप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेता और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधकर एक नया विवाद पैदा कर दिया है। आगरा नॉर्थ से भाजपा विधयाक जगन प्रसाद गर्ग ने शनिवार को जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोगों के द्वारा चुने हुए नहीं हैं, बल्कि उन्होंने संसद में पीछे के रास्ते से एंट्री मारी है। विधायक गर्ग केंद्रीय बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरुण जेटली को उनके पद से हटा देना चाहिए।
जेलटी को पार्टी से बाहर चले जाने का सुझाव देते हुए गर्ग ने कहा, ‘जिस तरह मैं लोगों के द्वारा चुनकर विधानसभा पहुंचा हूं, वैसे जेटली लोकसभा नहीं पहुंचे । वे जनता की भावनाओं को नहीं समझ सकते।’
WATCH: BJP MLA Jagan Prasad Garg controversial remark on Finance Minister Arun Jaitley in Agra.https://t.co/8g40fpTy1q
— ANI (@ANI_news) 12 March 2016