आगरा में कथित धर्मांतरण के मुद्दे पर भले ही बजरंग दल का नाम लिया जा रहा हो, पर संघ परिवार ने ‘घर वापसी’ के तहत इसकी तैयारी पहले से कर ली थी।
अगली जनगणना में हिंदुओं की तादाद बढ़ाने के इरादे से यह धर्मांतरण मुहिम चलाई जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के लिए मुकुंद राव पणशीकर की अगुवाई में 58 प्रचारक लगाए गए हैं जो ‘घर वापसी’ अभियान को सफल बनाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी एकल अभियान के लिए लगाए गए प्रचारकों की यह संख्या सर्वाधिक बताई गई है।
‘घर वापसी’ के अलावा नाशिक के कुंभ में धर्मांतरित लोगों की गोदावरी में पावन डुबकी की योजना भी बनी है। यह कुंभ अगले साल अगस्त में होगा। संभावना है कि पिछले पांच साल में जो पचास हजार लोग अपने धर्म में लौटे हैं, वे इसमें भाग लेंगे। संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नागपुर में पिछले माह हुई एक बैठक में धर्मांतरण की योजनाओं पर चर्चा हुई थी।
‘धर्मजागरण’ गतिविधियों में लगे 1200 लोग इस बैठक मे शामिल थे। यह बैठक सात से नौ नवंबर तक हुई थी।