अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की आग लगभग 13 राज्यों तक पहुंच चुकी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों उग्र प्रदर्शन जारी है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बिहार के लखीसराय में आग के हवाले की गई विक्रमशिला एक्सप्रेस में बेहोश हो गए एक अज्ञात रेल यात्री की अस्पताल में मौत हो गई। इन बीच एक टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने समझाया कि सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए ही क्यों की जाएगी, पांच साल के लिए क्यों नहीं?
सपा प्रवक्ता ने कहा, “ये पेंशन देना नहीं चाहते इसलिए चार साल के लिए ही अग्निपथ योजना लाएं हैं पांच साल के लिए नहीं। क्योंकि पांच साल होने पर एक जवान को ग्रैचुटी, पूर्व सैनिक का अधिकार, पेंशन बेनीफिट, सीडीएस कैंटीन की सुविधा, स्वास्थ सुविधाएं, सबकुछ देना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि जो जवान सेना में नौकरी कर रहा है उसे पूर्व सैनिक होने का अधिकार भी न देना पड़े इसलिए इस योजना को चार साल के लिए रखा गया है पांच साल के लिए नहीं।
उदयवीर सिंह ने आगे कहा, “बात दरअसल ये है कि इस देश में सबसे बड़ा धंधा ये हो गया है कि सरकार की गलत नीतियों को सही साबित करने की कोशिश करो।” उन्होंने आगे कहा कि वही लोग सरकारी विज्ञापन पा रहे हैं, वही लोग पैसा कमा रहे हैं जो गलत स्कीमों को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष से राय लेनी चाहिए थी: सपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “दो साल तक अगर इस स्कीम पर मंथन किया गया तो पार्लियामेंट किसलिए है? विपक्ष का भी हक है। अग्निपथ योजना पर लोगों का फीडबैक लेना चाहिए था। आप नौजवानों की राय ले लेते, आप पार्लियामेंट की या प्रदेश सरकारों की राय ले लेते।” उन्होंने कहा कि इस पर ओपन फोरम पर डिस्कशन करते। एक तरफ आप भर्ती की अधिसूचना जारी करते हैं दूसरी तरफ कहते हैं कि नौजवानों को समझाया जा रहा है।
इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सेना में भर्ती की सामान्य प्रक्रिया बंद नहीं होगी। जिसके जवाब में प्रेम शुक्ला ने कहा कि वो प्रक्रिया बंद तो नहीं होगी। बीजेपी प्रवक्ता की इस बात के जवाब में सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि एक बार रक्षामंत्री से यही बयान दिलवा दें।