अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक हो चुका है और इस दौरान एक शख्स की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है और रेलवे प्लेटफॉर्म पर लूटपाट किया है। अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है। हिंसा और लूटपाट की घटनाओं के कारण कई ट्रेनों को शुक्रवार को भी रद्द कर दिया गया। हिंसा की इन घटनाओं पर अब सियासत गरमाने लगी है। एक टीवी डिबेट के दौरान एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि दंगा करने वाले लड़कों के समर्थन करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता को भी गिरफ्तार करके UAPA लगाना चाहिए।
‘न्यूज24’ पर डिबेट के दौरान, वारिस पठान ने कहा, “जो दंगे भड़का रहे हैं और ट्रेनों को जला रहे हैं, उन ट्रेनों में लोग भी यात्रा कर रहे थे। बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे, मैंने वीडियो देखा है। क्या ये होना चाहिए, क्या किसी को भी कानून हाथ में लेना चाहिए?” कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत पर निशाना साधते हुए वारिस पठान ने कहा, “आप इस हिंसा का समर्थन करते हो? मैं चाहूंगा कि दंगाइयों के समर्थन में खड़े रहने के जुर्म में आपको अरेस्ट किया जाए और इनके खिलाफ यूएपीए लगाया जाए।”
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता भड़क गए। सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “आप भाजपा के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं, वे बच्चे जो कल नौकरी नहीं हासिल कर पाएंगे, उनकी जिंदगी इस सरकार ने तबाह कर दी है और आप उस सरकार के साथ खड़े हैं।”
इस पर वारिस पठान ने कहा, “जिन बसों-ट्रेनों में आग लगाई गई उनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग यात्रा कर रहे थे। क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या एक्शन केवल मुसलमानों पर ही होना चाहिए। एक मुसलमान ने पत्थर मारा तो आप उसपर यूएपीए लगा देंगे।” वारिस पठान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी देश में आग लगाने वालों के साथ खड़ी है। इस पर बार-बार सुरेंद्र राजपूत यह कहते हुए पलटवार कर रहे थे कि एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है।