अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे प्रदर्शन का किसान नेता राकेश टिकैत ने समर्थन किया है। केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के जरिए किसानों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने के प्रयास के बाद अब नौजवानों को लेकर यह कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार अपनी इस कोशिश में नाकामयाब रही और अब नौजवानों पर हो रही इस कोशिश में भी असफल ही होगी।
उन्होंने एक ट्वीट के जरिए ये बातें कही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “पहले मोदी जी ने किसानों (खेती) को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की असफल कोशिश की, अब देश के नौ-जवानों (अग्निवीरों) को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने जा रहे हैं। न पहले किसान झुका था न अब नौ-जवान झुकेगा। जय किसान, जय नौ-जवान!”
वहीं, अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को कंफ्यूज करके नौजवानों को लाभ से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। पहले किसानों के साथ भी यही किया गया था।
उन्होंने कहा कि पहले कृषि कानून को कंफ्यूज करके किसानों को लाभ से वंचित करने की कोशिश की गई। वह स्कीम की खूबियां गिनाते हुए बोले- “अग्निपथ वो स्कीम है जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार की व्यवस्था की गई है। अब हम कह रहे हैं कि चार में से एक को लेंगे और ये तीन 4 साल में रेडी टू जॉब रहेंगे। 12 से 20 लाख उनको पड़ेगा। गृह मंत्रालय की सारी पैरा मिलिट्री, राज्यों के दरवाजे फिर आने वाले समय में उनकी नियुक्ति यानी एक तरह से स्किल्ड फॉर जॉब हो, रेडी टू जॉब होगा।”
वहीं, उन्होंने विभिन्न राज्यों में हुई हिंसात्मक घटनाओं को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैं जहां-जहां दंगे हुए उन राज्यों की सरकारों से अनुरोध करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि इनमें गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं। ये राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्ति को जलाने और बर्बाद करने का काम किया।”
वहीं, जेडीयू की ओर से स्कीम वापस लेने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कीम को समझें कि यह अच्छी रोजगाार देने की व्यवस्था है। कोई बता दे कि ऐसा होता है क्या कि 10वीं पास को 10 लाख से लेकर 22 लाख मिले, 4 साल का रोजगार, स्कीलिंग की भी व्यवस्था हो। तो जो लोग नहीं समझ रहे हैं वो समझने की कोशिश करें। बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में हंगामा मचा हुआ है।