असम के डिबालोंग स्टेशन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम अगरतला – लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन के दो से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस रेल हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे ने हादसे की जानकारी को लेकर लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 जारी किए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा रेलवे के एक प्रवक्ता के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई ट्रेन अगरतला से मुंबई जा रही थी। यह ट्रेन सुबह अगरतला से चली थी और दोपहर करीब 3.55 बजे डिबालोंग रेलवे स्टेशन (Dibalong Railway Station) पर इसके डिब्बे पटरी से उतरे।”

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन के CPRO ने बताया कि पावर कार और ट्रेन के इंजन को मिलाकर कुल आठ कोच पटरी से उतरे। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यह रेल हादसा लुमडिंग डिवीजन में आने वाले लुमडिंग – बरदारपुर हिल सेक्शन के बीच हुआ।

यू-ट्यूब वीडियो देख सीखते ट्रेन बेपटरी करने का तरीका, फेल हुआ प्लान तो भागे उलटे पांव, पुलिस ने की गिरफ्तारी तो शातिरों के खुले राज

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पर भेजी गई 

पीटीआई को रेल अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लुमडिंग से रेल हादसे वाली जगह के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन रवाना की जा चुकी है। इन ट्रेनों में डिविजन के सीनियर अधिकारी भी हैं, जो रेस्क्यू और रिस्टोरेशन के काम को सुपरवाइज करेंगे। उन्होंने बताया कि लुमडिंग – बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन सस्पेंड कर दिया गया है। लुमडिंग के हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं।