दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि दिल्ली के एक अन्य कड़कड़डूमा कोर्ट में भी सोमवार को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट परिसर में एक पुलिसकर्मी को पीट दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि वकीलों और पुलिसकर्मी के बीच किसी मामूली बात पर विवाद बढ़ा और फिर देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आयी हैं। फिलहाल उसे अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि शनिवार को ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच भारी बवाल हो गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा गोली भी चलायी गई थी, जिसमें एक वकील गोली लगने से घायल हुआ था। वहीं कई अन्य वकीलों को भी चोट आयी थी। इसके बाद वकीलों ने भी पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था, जिसमें पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी थी।

इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद से ही दिल्ली में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तल्खी बढ़ी हुई है। तीस हजारी कोर्ट में हुए बवाल के बाद वकीलों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान तीस हजारी कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एहतियातन पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में सुरक्षा में तैनात रहने वाली दिल्ली पुलिस की तीसरी वाहिनी को अदालत परिसर से हटा दिया है और उनकी जगह अन्य पुलिस बल को तैनात किया गया है।

शनिवार को अदालत परिसर में हुए बवाल की गाज उत्तरी दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) संजय सिंह पर गिरी है और उन्हें प्रभार से हटा दिया गया है। फिलहाल संजय सिंह को अभी कोई तैनाती नहीं दी गई है।