कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख रुपये सूट पर तंज कसने पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने सोमवार (12 सितंबर) को कहा कि राहुल को अपने अंदर झांकने के लिए एक और विदेश यात्रा करनी चाहिए। कोहली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि राहुल गांधी खुद को गंभीर राजनेता के तौर पर पेश करना चाहते हैं या चुटकुले के रूप में। कोहली ने कहा, “वो लगातार विदेश दौरे का मुद्दा उठा रहे हैं…शायद अब समय आ गया है कि वो अपने अंदर झांकने के लिए एक और विदेश दौरा करें। मेरे ख्याल से पिछली बार वो थाईलैंड गए थे। वो जाकर इस बात पर विचार कर सकते हैं कि वो कांग्रेस की लंबी परंपरा के अनुरूप योगदान देने के लिए खुद को एक गंभीर नेता के तौर पर पेश करना चाहते हैं या फिर पिछले कुछ समय में जिस तरह लोग उन्हें हल्के में लेने लगे हैं उस राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।”

राहुल ने रविवार को उत्तर प्रदेश में जारी अपनी किसान यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 15 लाख रुपये के सूट के गंदे हो जाने के डर से किसानों के बीच नहीं आते। इसीलिए वो बस राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने अमेरिका जाते रहते हैं। राहुल अगले साल यूपी में होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारी के लिए “किसान यात्रा” और “खाट सभा” कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष के विदेश दौरे मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं। इस साल अपने 46वें जन्मदिन की बाद राहुल संक्षिप्त विदेश दौरे पर गए थे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी छींटाकशी हुई।

पिछले साल राहुल गांधी के 56 दिनों का अवकाश पर थे और इसको लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने बजट सत्र के दौरान राहुल के अनुपस्थित रहने को लेकर मुद्दा बनाया था। राहुल इससे पहले भी कुछ मौकों पर नए साल के दौरान देश से बाहर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में भी राहुल एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के ऐस्पेन गए थे। दोनों ही दौरों को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था। राहुल अपने 56 दिनों के अवकाश पर कहां गए थे इस बारे में उन्होंने या उनकी पार्टी ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी थी।

आजमगढ़: राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा- सूट गंदा होने के डर से किसानों से नहीं मिलते मोदी