नई दिल्ली / जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर ‘सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।’ वहीं सरकार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही ‘पूरी तरह से बिना उकसावे की’ गोलाबारी का भारत ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहा है और यह तब तक जारी रहेगा जब कि दूसरा पक्ष यह बंद नहीं कर देता। वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि संघर्षविराम का उल्लंघन और नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी ‘काफी गंभीर’ मामला है और सरकार इस समस्या का ‘तुरंत समाधान’ चाहती है।

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर के ‘ओछी हरकत’ दिखाई है और भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देते हुए देशवासियों का सिर किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देगी। सिंह ने कहा कि भारत कभी नहीं चाहता कि पड़ोसी मुल्कों से उसके संबंध खराब हो क्योंकि दोस्त बदले जा सकते है, लेकिन पड़ोसी नहीं। इसलिए भारत का पड़ोसी मुल्कों से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने का हमेशा प्रयास रहता है। ताजा घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘भारतीय पक्ष ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और दूसरे पक्ष को यह अहसास भी हो रहा है कि उनके लोग किस कदर हताहत हो रहे हैं।’ सिंह ने सिंह ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को उन इलाकों का दौरा भी किया जहां पाकिस्तानी जवानों ने भारी गोलाबारी और गोलीबारी की। मंत्री ने कहा, ‘मैंने बीएसएफ के महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। मुझे लगता है कि लोग इस बात को मान रहे हैं कि इस तरफ से प्रतिक्रिया पहले के मौकों के बजाय बेहतर रही है। भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, ‘इस बार ऐसी बात नहीं है कि वे आएंगे और सैनिकों के सिर काट कर ले जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कोई राजनीतिक बयान देने का समय नहीं है।’

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि अब बातचीत तभी हो सकती है जब पाकिस्तान गंभीरता दिखाए। सूत्रों ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र सहित किसी भी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा जिससे पाकिस्तान ने संपर्क किया है। वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख अरूप राहा की ओर से आयोजित जलपान में शामिल मोदी से जब पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों के बारे में पूछा गया तो उन्होेंने कहा, ‘जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।’ मोदी ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा लेकिन शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत पाकिस्तान की ‘दबाव वाली कूटनीति’ के आगे घुटने नहीं टेकेगा और पाकिस्तान की गोलाबारी का करारा जवाब देगा।

सूत्रों ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की पूरी तरह से बिना उकसावे की कार्रवाई का भारत ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहा है। सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया की खबरों को उद्धृत किया और कहा कि बीते दो दिनों के दौरान उस ओर 35 लोग मारे गए हैं। इनमें से 20 लोग कल मारे गए थे जबकि 15 उससे एक दिन पहले मारे गए थे। सूत्रों ने साथ ही यह भी कहा कि मृतकों संख्या की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों ने कहा, ‘पाकिस्तान को रुकना चाहिए। हम केवल अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहे हैं।’ सूत्रों ने कहा, ‘हमने उकसावे की कार्रवाई नहीं की और हम अपनी कार्रवाई में कमी नहीं करेंगे।’ यह जिक्र किए जाने पर कि यह लंबे समय तक चलने वाला मामला हो सकता है, सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान यदि नहीं रुका तो भारत लंबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

भारत का मानना है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई ‘मामले को गरम करने’ और बार-बार मुंह की खाने के बाद कश्मीर मुद्दे को केंद्र बिंदु में लाने के लिए किया है। सूत्रों कहा कि पाकिस्तान ने मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का प्रयास किया था जिसमें वह सफल नहीं हुआ और संभव है कि वह अब स्थिति को बढ़ा रहा है ताकि विश्व समुदाय का ध्यान खींचा जा सके।