पंजाब में तरनतारन पुलिस ने भारी मात्रा में RDX बरामद किया है। माना जा रहा है कि पंजाब में बड़े स्तर पर धमाका करने की साजिश थी। सूत्रों के मुताबिक 4 किलो आरडीएक्स को एक बोरी के अंदर छिपा कर रखा गया था। इस मामले में आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि पंजाब का तरनतारन जिला भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है। इसलिए यहां इस तरह की गतिविधायां काफी संवेदनशील मानी जाती हैं।
वहीं इससे पहले करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों के साथ आरडीएक्स छिपाने के तार जुड़ रहे हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई नौशहर इलाके में की है। बता दें कि आरडीएक्स को एक बोरी में छिपाकर रखा गया था। दरअसल हरियाणा के करनाल में भी कुछ दिनों पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था। जिसमें 4 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। जिनका संबंध संदिग्ध आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से बताया जा रहा है।
तरनतारन और हरियाणा के करनाल में मिले आरडीएक्स के तार को एकसाथ जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि करनाल से पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों ने खुलासा किया कि अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर IED हथियार और ग्रेनेड रखे गए हैं। अब इस मामले में ED ने भी जांच शुरू कर दी है।
खालिस्तानी आतंकियों ने खुलासा किया था कि विस्फोटक पाकिस्तान से आए थे। जिसमें हथियार और ग्रेनेड भी शामिल हैं। इन्हें तीन जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। आतंकियों ने बताया कि उन्हें करनाल में विस्फोटक सामग्री और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इन आतंकियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किये। आतंकियों ने बताया कि ड्रोन से ड्रग लाया गया जिसे पंजाब में बैठे एक शख्स को बेचकर पैसे लेते थे। करनाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां पंजाब में बैठे ड्रग तस्कर पर निगाहें जमाए बैठी है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ISI की सरपरस्ती में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा रह रहा है, माना जा रहा है कि उसी के इशारे पर विस्फोट करने की साजिश थी।