आंध्र प्रदेश की तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 4 सांसदों का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। गुरुवार को टीडीपी के 6 राज्यसभा सासंदों में से 4 ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनका पार्टी की सदस्यता दिलाई। लेकिन, अब टीडीपी के लोकसभा सासंदों के सामने अपना दफ्तर बचाने की फजीहत खड़ी हो गई है। टीडीपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से मदद मांगी है।

द इंडियन एक्सप्रेस के ‘डेल्ही कॉन्फिडेंशल’ नाम से छपे कॉलम के मुताबिक लोकसभा में टीडीपी के सांसदों का एक ऑफिर रूम ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है, लेकिन माना जा रहा है कि चार सांसदों के बीजेपी में शामिल होने का बाद इस कमरे पर वाईएसआर कांग्रेस का कब्जा हो सकता है। लिहाजा, अब डीडीपी ने इसके लिए टीएमसी से मदद मांगी है।

गुरुवार को टीडीपी के 4 सांसद बीजेपी में शामिल हो गए। एक ओर जहां बीजेपी इसे आंध्र की राजनीति में अपने लिए एक बेहतर अवसर मान रही है, तो वहीं टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी छोड़ने वाले नेता,