सचिन तेंडुलकर ने राज्यसभा का सदस्य बनने के करीब साढ़े तीन साल बाद पहली बार कोई सवाल पूछा है। सचिन ने पूछा, ‘कोलकाता मेट्रो को नया ज़ोन बनाया गया है, क्यों? इसकी शर्तें क्या हैं? क्या मुंबई, चेन्नई और दिल्ली जैसे अन्य शहरों में भी रेल सर्विस के लिए अलग जोन बनाया जाएगा?’ जवाब में सिन्हा ने लिखा कि रेलवे द्वारा कोलकाता में अपने आप में खास और अनोखी तरीके से मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
इसके बाद सचिन ने दूसरा सवाल पूछा- वह भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के नियमों में बदलाव को लेकर। इसका जवाब एक-दो दिन में उन्हें मिल सकता है। सचिन सितंबर 2015 से संसद के आईटी सेल के सदस्य हैं।