नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार अब पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण पुरस्कार देने की तैयारी में जुटी हुई है।
सूत्रों की मानें तो इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 148 दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। हालांकि केंद्र सरकार इस बारे में 25 जनवरी को अधिकारिक घोषणा करेगी। पद्म विभूषण और पद्म श्री के लिए 148 लोगों की सूची तैयार की गई है।
ख़बर है कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, योगगुरु रामदेव, दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीश्री रवि शंकर और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी इस साल के पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है।
वहीं गृह मंत्रालय ने यह साफ कह दिया है कि पद्म सम्मान को लेकर किसी तरह की सूची जारी नहीं की गई है।