अडानी ग्रुप ने लखनऊ एयरपोर्ट का चार्ज 10 गुना बढ़ा दिया। अब देश के अन्य कई एयरपोर्ट पर भी चार्ज बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि अडानी ग्रुप के पास देश के 6 एयरपोर्ट हैं। 2019 में ये टेंडर दिए गए थे। जानकारों का कहना है कि कंपनी जयपुर, अहमदाबाद, मंगलोर, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भी टर्नअराउंड चार्ज 10 गुना तक बढ़ा सकती है।

बता दें कि ये चार्ज यात्री डायरेक्ट नहीं चुकाते हैं लेकिन इसका फर्क अप्रत्यक्ष रूप से पड़ता है। जब एयरलाइन्स कंपनियां ये चार्ज देती हैं तो वे किराए में अजस्ट करती हैं। अंत में यात्रियों की जेब से ही यह चार्ज निकाला जाता है। यह चार्ज पांच साल के लिए तय किया जाता है। जानकारों का कहना यह भी है कि भारी-भरकम चार्ज लगा दिया गया लेकिन क्वालिटी में कोई परिवर्तन नहीं है।

मुंबई के CSMT का रिडिवेलपमेंट भी कराएगा अडानी ग्रुप?
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिनी स्टमार्ट सिटी रेलोपोलिस में बदलने की योजना है. ऐसे में अडानी ग्रुप समेत 9 कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट की होड़ में हैं। इसमें जीएमेआर एंटरप्राइजेज, ओबेरॉयल रियल्टी और अडानी रेलवेज भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन को मॉल जैसा बनाया जाएगा। पहले चरण में नौ कंपियों का चयन किया गया है। अब दूसरे चरण में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया जाएगा।

अडानी एंटरप्राइजेज ऑल टाइम हाई पर
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 8.5 प्रतिशत के उछाल के साथ 1429.85 पर पहुंच गया। बता दें कि 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 282.2 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने 1.5 ट्रिलियन के मार्केट कैप को पार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानीत ग्रुप की अडानी पोर्ट्स और सेज कराइकल एयरपोर्ट को अधिग्रहित करने की योजना बना रही हैं। इससे पहले इस पोर्ट की हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी कंपनी जेकब बलास भी खरीद चुकी है। हालांकि इस अधिग्रहण के बारे में अभी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है।