पंजाब के एक मंत्री पर राज्य के सरकारी विभाग में काम करने वाली महिला अधिकारी को ‘गलत मैसेज’ भेजने का आरोप लगने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, महिला अधिकारी ने इस बाबत अपने एक वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत की। मामला बढ़ते-बढ़ते मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तक पहुंच गया। इसके बाद सीएम ने मंत्री को महिला अधिकारी से माफी मंगवायी। एक सरकारी पदाधिकारी ने बताया, “हाई कमान ने इस शिकायत पर कड़ा रूख अख्तियार किया है। हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए हाई कमान से दवाब था। हालांकि, मंत्री का कहना है कि उसने किसी भी महिला अधिकारी को मैसेज नहीं भेजा है। किसी महिला अधिकारी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
कथित तौर पर मंत्री ने कुछ समय पहले महिला अधिकारी को ‘मैसेज’ भेजे थे, जिसके बाद महिला ने चेतावनी भी दी थी। कुछ समय के लिए मंत्री ने मैसेज भेजना बंद कर दिया। लेकिन एक महीने पहले जब देर रात में दुबारा मैसेज भेजा गया, तब महिला अधिकारी ने शिकायत करने का फैसला किया। सूत्र बताते हैं, इस शिकायत के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी जानकारी मिल गई है। अब पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि मंत्री को कैबिनेट में बनाए रखना है या नहीं।
सूत्रों ने बताया कि, इससे पहले मंत्री महिला अधिकारी को अपने विभाग में तैनात करना चाहते थे, लेकिन मंत्री के इस प्रयास को अधिकारी ने विफल कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से महिला अधिकारी संतुष्ट नजर आईं। वह समझ रहीं थी कि अमरिंदर सिंह के विदेश दौरे से लौटने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सूत्रों ने यह भी बताया कि महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई होगी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया होगा। वहीं, इस पूरे मामले पर मंत्री ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उसने कभी भी महिला अधिकारी को किसी तरह का मैसजे नहीं भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी महिला अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।