एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत को ENBA अवार्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड बेस्ट टॉक शो हिंदी ‘शिखर समागम’ के लिए मिला है। रुबिका लियाकत को अवॉर्ड मिलने पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि खबर मिली है कि आपको बड़ा “अवॉर्ड ” मिला है, बधाई हो रूबिका लियाकत जी। कांग्रेस नेता द्वारा ट्वीट करने के बाद लोगों की तरफ से कई कॉमेंट आने लगे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट के जवाब में केशव नाम के एक यूजर (@KESHAV95159346)ने उनके ऊपर हमला करते हुए लिखा कि तुमको भी तो मौलाना का अवॉर्ड मिला हुआ है जाली टोपी क्यूं नहीं लगाते हो? एक अन्य, नील नाम के यूजर (@Nil30764448)ने रूबिका लियाकत की पत्रकारिता पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि मिला या खरीदा? निष्पक्ष Journalism हा हा हा हा हा..। यादवेंद्र उपाध्याय नाम के यूजर(@YadvendraINC) ने लिखा कि दलाली का अवार्ड मिलेगा और कौन सा अवार्ड मिला इनको?

राजेश खोरा नाम के यूजर (@rajesh_meena88) ने लिखा कि चापलूसी के लिए मिला होगा अवॉर्ड। अजय तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि (@ajaytiwari2106) थोड़ा और खुल के बधाई देनी थी आपको आचार्य जी। जिन्हे आपने बधाई दी है पत्रकारिता के लिए इन्होने सिर्फ दलाली और सत्ता के तलवे चाटने के अलावा किया ही क्या है? निराश ना कीजिए सत्ता के दलालों को आइना दिखाइए।

राजेश त्यागी नाम के एक ट्विटर यूजर (@Rajeshjtyagi1) ने लिखा कि बाबाजी अवॉर्ड काम करने वाले को मिलता है। सोने का चम्मच मुंह में लिये हुए पैदा होने वालों को नही। हां उन्हे कुछ पद जरूर मिल जाते हैं। किरण दुर्गावहिनी नाम के यूजर(@UMkqZGjao4pOZND) ने लिखा कि आचार्य जी आपको भी बहुत बड़ा अवार्ड मिलने वाला है बंगाल से, पता नहीं है आपको, बधाई हो।

ENBA अवॉर्ड क्या है?: इनबा अवॉर्ड उन पत्रकारों को दिया जाता है जिन्होंने टीवी न्यूज इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसकी शुरुआत 2008 में की गयी थी।