Home Minister Amit Shah, CISF’s Sanrakshika, Sonal Shah: जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के विकास में व्यस्त हैं, ऐसे समय में शाह की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सोनल शाह ने केंद्रीय सशस्त्र सेना बलों के साथ कुछ समय बिताया है। शुक्रवार को, सोनल शाह CISF के संस्कारिका के छठे स्थापना दिवस – या CISF पत्नियों के कल्याण संघ की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने CISF कर्मियों के परिवारों के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की प्रशंसा की, और सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया।

गृह मंत्री ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने को देश की एकता के लिए ‘मील का पत्थर’ बाते और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “कांग्रेस यह कदम वोट बैंक के लालच के चलते नहीं उठा रही थी। इस रैली के साथ ही शाह ने हरियाणा में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत भी की है। अमित शाह ने कहा कि हम हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

शाह ने कहा- “नरेंद्र मोदी सरकार ने 75 दिन में ऐतिहासिक काम करके दिखाया। अनुच्छेद 370 और धारा 35ए हटाना मील का पत्थर है। जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह 70 दिन में हो गया। अखंड भारत के सरदार पटेल के सपने की राह में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा रोड़ा था। कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती थी, हमने कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की।”