कश्‍मीर में हो रही हिंसा और तनाव पर एक्‍टर अबरार जहूर ने निराशा जताते हुए अपना दर्द जाहिर किया है। ‘नीरजा’ मूवी में काम कर चुके जहूर ने लिखा कि कश्‍मीर जल रहा है ऐसे में भारत के लोग चुप कैसे रह सकते हैं। अंग्रेजी वेबसाइट the quint पर उन्‍होंने लिखा, ‘कश्‍मीर में जो कूछ मैं देख रहा हूं उस पर अपनी भावनाओं को शब्‍दों में कैसे लिखूं। भारत का नागरिक होने के नाते जब वे मेरे देश के खिलाफ कुछ कहते हैं तो मेरा दिल दुखता है। लेकिन हर रोज मासूम लोगों को मरते देखना भी पीड़ादायक है। मंगलवार को नौ साल के एक बच्‍चे को गोली मार दी गई, इस पर कहा गया कि उसके हाथ में पत्‍थर था। क्‍या इंसानियत बची है? इस तरह से कोई कैसे किसी को मार सकता है।”

कश्मीर के IAS टॉपर फैजल मीडिया चैनल्स पर भड़के, कहा- TRP के लिए घाटी को जलाना चाहते हैं

उन्‍होंने लिखा कि जब एक सीआरपीएफ जवान को उन्‍होंने हैलो कहा तो वह चौंक गया। स्थिति के बारे में जब उससे पूछा तो उसने कहा, ‘हम भी दुखी, पब्लिक भी दुखी और खुदा भी दुखी।’ इसके बाद वह सिर झुकाकर चला गया। जहूर ने कश्‍मीर की हालत को बयां करते हुए लिखा कि भारत के सबसे खूबसूरत स्‍थानों में से एक कश्‍मीर अब कब्रिस्‍तान बन गया है। सब जगह धुंआ नजर आ रहा है। हर घंटे लोग मर रहे हैं। वहां केवल गोलियों की आवाज सुनाई देती है। उन्‍होंने इस मुद्दे पर व्‍याप्‍त चुप्‍पी पर सवाल खड़े करते हुए पूछा, ‘मेरा भारत कहां है? मेरा साथ कौन देगा? जनता को मारे जाने पर मेरा भारत आवाज क्‍यों नहीं उठा रहा? क्‍या आवाज उठाने से पहले मैं मेरे परिवार के किसी व्‍यक्ति के मारे जाने का इंतजार करूं?’

श्रीनगर: कश्‍मीरी पंडित के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने को मुसलमानों ने तोड़ा कर्फ्यू

जनरल वीके सिंह ने कहा- कश्‍मीर हमारा ही रहेगा, कश्‍मीरियों से अपील- बनिए भारत की महागाथा का हिस्‍सा

अबरार जहूर ने लिखा कि एक आतंकी को मारे जाने से पांच नए आतंकियों के पैदा होने में मदद कर रहे हैं। जो आतंकी मरा है उसके भाई या दोस्‍त बंदूक उठा सकते हैं। जहूर ने लिखा, ‘कश्‍मीर देश का अखंड हिस्‍सा है। यह हमारी जमीन है। प्रत्‍येक भारतीय को इसके मामलों में दखल देनी चाहिए और जवाब मांगना चाहिए। जब भी मैं कश्‍मीर के वर्तमान हालात देखता हूं तो खुद से पूछता हूं क्‍या गलत हो गया? वे यह क्‍यों नहीं पूछते कि यह किसकी गलती है? वे यह क्‍यों नहीं पूछते कि लाखों लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने क्‍यों उतर रहे हैं? क्‍या सभी लोग गलत है? फिर सही कौन है?’

जहूर ने कश्‍मीर में चल रहे हालात को खत्‍म करने की मांग करते हुए कहा, ‘इंसानियत के लिए हम सबको खड़ा होना होगा। जो लोग हमारी सुरक्षा को हैं उन्‍हें गोली मारने का अधिकार दिया गया है। यह कैसी सुरक्षा है।’ कश्‍मीर मामले पर मीडिया कवरेज पर सवाल उठाते हुए उन्‍होंने कहा, ‘हमारा मीडिया कहां है? इन दिनों अखबारों में हमारी हैडलाइंस क्‍या हैं? कश्‍मीर में होने के नाते मैं इन हैडलाइंस पर हंसता हूं। भारतीय अधिकारियों को ड्यूटी करते हुए मारे जाने पर मेरा दिल रोता है। कुल मिलाकर यह इंसानियत की हार है।’