हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजों के इतर विवादित विधायक गोपाल कांडा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा फिर से विधायक बने हैं और हरियाणा में कांडा की भूमिका किंगमेकर के तौर पर देखी जा रही है। गोपाल कांडा समेत 6 निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन देने के पक्ष में हैं। इसी बीच गोपाल कांडा से मीडिया चैनल्स भी मुखातिब हो रहे हैं और उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं।
गोपाल कांडा के इतिहास से अधिकतम लोग वाकिफ हैं। सात साल पहले कांडा की एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। बाद में गीतिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में गोपाल कांडा पर केस चल रहा है और वह जमानत पर बाहर हैं।
एक टीवी चैनल पर गोपाल कांडा से सवाल जवाब किए जा रहे थे इस दौरान एंकर ने उनपर चल रहे मामले के बारे में पूछ लिया जिसके बाद गोपाल कांडा भड़क उठे और शो छोड़कर चले गए। टीवी एंकर ने कहा कि आप जब चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे तो उस हलफनामें में आपके बारे में दिल्ली की अदालत में सात मामले दर्ज हैं। कांडा इस सवाल का सही जवाब देते नजर नहीं आए और लोगों कहने लगे की इल्जाम तो कोई भी लगा सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझसे समर्थन की उम्मीद लगा रहे थे जब मैंने समर्थन नहीं दिया तो वह लोग सोच रहे हैं कि मुझपर इल्जाम ही लगा लें। इसके बाद एंकर ने उनसे सवा करने की कोशिश की लेकिन वह शो छोड़कर चले गए।(10वें मिनट के बाद से वीडियो में)
गौरतलब है कि 2012 में गोपाल कांडा को अपनी ही एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस का यौन उत्पीड़न करने और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एयरहोस्टेस की लाश उसके घर के कमरे में लटकती मिली थी और वहां से जो सुसाइड नोट मिला था उसमें गोपाल कांडा पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे। बाद में इस एयरहोस्टेस की मां ने भी सुसाइड कर लिया था।

