केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में देश में रोजगार की कमी को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई। वहीं विपक्ष ने भीसंतोष गंगवार पर निशाना साधा था। उनके इस बयान को लेकर एक टीवी शो पर एक सवाल के दौरान गंगवार टीवी एंकर पर बिफर गए और टीवी शो छोड़कर चले गए।
दरअसल टीवी एंकर ने सवाल पूछा कि आपको अपने बयान पर पछतावा है या नहीं? इस सवाल के जवाब पर संतोष गंगवार भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपके टीवी के चैनल के माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि हम हमेशा सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जवाबदेही देशवासियों के साथ है और हम देशवासियों को बांटने के काम नहीं करेंगे। जितना हमें दक्षिण से प्यार है उतना ही हमें उत्तर के लोगों से भी प्यार है।
Santosh Gangwar leaves the interview when questioned over ‘North Indian’ comments. Watch full interview with @RubikaLiyaquat here: https://t.co/2l0ebNZpNg pic.twitter.com/GjXEqq68lb
— ABP News (@ABPNews) September 16, 2019
गौरतलब है कि संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘देश में रोजगार की कमी नहीं है लेकिन उत्तर भारत में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम (कर्मचारी) रख रहे हैं उसकी क्वालिटी का व्यक्ति हमें कम मिलता है।’’ उन्होंने कहा ‘‘आजकल अखबारों में रोजगार की बात आ रही है। हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं और रोज ही इसी का मंथन करने का काम करते है। बात हमारे समझ में आ गयी है। रोजगार दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसको मॉनिटर कर रहा है।’’